New Ad

भीम राजभर बने BSP की उत्तर प्रदेश इकाई के नए अध्‍यक्ष, मायावती ने ट्वीट कर दी जानकारी

0 132

 

यूपी : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती ने उत्तर प्रदेश के बसपा अध्यक्ष की घोषणा कर दी है। उन्होंने आजमगढ़ मंडल के जोनल कोऑर्डिनेटर मऊ निवासी भीम राजभर को प्रदेश की कमान सौंपी है। मायावती ने इसकी जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दी है। मायावती के इस निर्णय से पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है। भीम राजभर को प्रदेश अध्यक्ष बनाने के साथ पार्टी मुखिया मायावती ने ट्वीट कर लिखा कि पार्टी के सच्चे सिपाही भीम राजभर को पार्टी की जिम्मेदारी सौंपी जा रही।

उन्होंने ट्वीट में लिखा कि यूपी में अति-पिछड़े वर्ग (ओबीसी) में राजभर समाज के पार्टी व मूवमेन्ट से जुड़े पुराने, कर्मठ एवं अनुशासित सिपाही श्री भीम राजभर, निवासी ज़िला मऊ (आज़मगढ़ मण्डल) को बी.एस.पी. उत्तर प्रदेश स्टेट यूनिट का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इनको हार्दिक बधाई व शुभकामनायें। भीम राजभर मऊ जिले के घोसी विधानसभा क्षेत्र के मोहम्मदपुर बाबूपुर गांव के रहने वाले हैं। वह बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रह चुके हैं। साथ ही वर्ष 2012 में मऊ की सदर सीट से प्रत्याशी भी रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.