New Ad

असत्य पर सत्य की विजय है भोजपुरी फिल्म आन-बान-शान : विनोद कुमार गुप्ता 

लखनऊ के आईनॉक्स में हुआ फिल्म का प्रीमियर 

0 58
लखनऊ। पवित्र सरयू नदी के तट पर स्थित आध्यात्मिक, पौराणिक एवं सांस्कृतिक नगरी अयोध्या की पावन धरती पर भगवान श्रीराम ने जिस तरह अपनी आन-बान-शान- के लिए असत्य पर सत्य की विजय पताका फहराकर सम्पूर्ण विश्व और ब्रह्माण्ड को संदेश दिया कि बुराई पर हमेशा अच्छाई की जीत होती है, कुुछ ऐसा ही संदेश देती है ए-बी फाइव मल्टीमीडिया के बैनर तले बनी विनोद कुमार गुप्ता (अध्यक्ष-भोजपुरी फिल्म अवार्ड कमेटी) और अजय गुप्ता द्वारा निर्मित भोजपुरी फिल्म ’’आन बान शान’’।
उत्तर प्रदेश सरकार की फिल्म बंधु की फिल्म नीति के अंतर्गत बनी फिल्म ’’आन-बान-शान’’ के निर्माता विनोद कुमार गुप्ता ने आज आईनॉक्स सिनेमा हॉल में फिल्म के प्रीमियर पर बताया कि इस फिल्म की शूटिंग भगवान श्री राम की पावन धरती अयोध्या में हुई है। अपनी मान-मर्यादा मे रह कर “आन बान शान” से जीवन जीना हर व्यक्ति का सपना होता है, कुछ ऐसे ही ताने-बाने में बुनी है यह फिल्म। फिल्म की कहानी के बारे में उन्होंने बताया कि भानू प्रताप भगवान राम की नगरी अयोध्या में रहते हैं, जहां एक तरफ उनका बड़ा बेटा भारत की सेना में रहकर देश का गौरव बढ़ा रहा है, वहीं दूसरी तरफ छोटा बेटा कॉलेज की पढ़ाई करते हुए अपने सारे उत्तरदायित्वों का निर्वहन कर रहा है। एक समय पर इस परिवार को साजिश लोभ घृणा और तिरस्कार जैसे दीमक रूपी अमानव घेर लेते हैं, भानु प्रताप का छोटा बेटा शिवा जो फिल्म का नायक है अरविंद अकेला (कल्लू) इन लोगों से लड़ते हुए अपने बिखरे हुए परिवार और खोए हुए सामाजिक गौरव को पुनः प्राप्त करता है और सारी बुराइयों का अंत करके यह सिद्ध करता है कि वह अपने परिवार, समाज और देश की “आन बान शान” है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.