फतेहपुर बाराबंकी : कस्बे के पचघरा मे स्थित ओम शिवालय में भोलेनाथ जी का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। भक्तों द्वारा प्रातः रूद्राभिषेक एवं भण्डारा प्रसाद के पश्चात ‘‘एक शाम भोलेनाथ जी के नाम’’ में भाग ले रहे भजन गायकों ने देर रात तक अपने भजनों से भक्तों को रिझाने का प्रयास किया। मोहल्ला पचघरा के रक्षाबन्धन मेला मैदान के पास स्थित ओम शिवालय में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के तहत विधिवत् पूर्जा-अर्चना की गयी। शिवलिंग को फूलों से सजाया गया। रूद्राभिषेक के बाद भण्डारे का आयोज किया गया। जो देर रात चले भंडारे में काफी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण ।
सुल्तानपुर से आये प्रदिद्ध भजन गायक धर्मेन्द्र पाण्डे ने शिव तांडव, केदारनाथ त्रासदी पर मनमोहक भजन प्रस्तुत करते हुए कहा कि जल बह गया केदार सारा, केदारनााथ रह गया, बम-बम बोल रहा है काशी, शिव ने ऐसा डमरू बजाया कि पूरा कैलाश पर्वत झूम उठा। शिव महिमा का भी पाठ किया गया। स्थानीय तरूण राजन ने पग पग पर जो चलता भक्तों के साथ है वह शिव शम्भू मेरा बाबा भोलेनाथ है। भोले ओ भोले, लिंगाष्टकम, को प्रस्तुत करते हुए भक्तों का मनमोह लिया। लखनऊ से आई भजन गायिका नेहा द्विवेदी ने गौरी गणेश वंदन करने के पश्चात शिव जी तेरी महिमा निराली तेरे दर से न जाये कोई खाली।
हम आये तेरे दरवाजे मेरी बिगडी बना दे मेरे भोले आदि विभिन्न प्रकार के भजन प्रस्तुत कियेे। देर रात सम्पन्न हुई आरती के पश्चात भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान गायकों को फूल माला पहनाकर एवं चन्दन टीका करके उनका सम्मान कार्यक्रम आयोजक बार संघ के उपाध्यक्ष राजीव नयन तिवारी ने किया। इस मौके पर शिव कुमार तिवारी, सुनील कुमार सिंह, रामू तिवारी, महेष शुक्ला, गिरधर गोपाल गुप्ता, अनुपम गुप्ता, अषोक यादव, मदन अग्रवाल, मुकेष अग्रवाल, राजेष पाठक, प्रेम प्रकाष तिवारी, नितिन मुकेष, राजन गुप्ता आदि भक्त उपस्थित थे।