New Ad

राम भक्तों का बीएचपी ने किया स्वागत

0

24 फरवरी को पैदल ही निकले थे श्रद्धालु

रामनगर बाराबंकी : दिल्ली से पदयात्रा कर प्रभु  राम की नगरी अयोध्या जा रहे राम भक्तों का रामनगर पहुंचने पर विश्व हिंदू परिषद जिला उपाध्यक्ष डॉ आरपी दुबे, प्रखंड मंत्री राहुल कुमार वर्मा, प्रखंड अध्यक्ष एसपी शुक्ला के नेतृत्व में फूल माला व अंग वस्त्र भेंट कर भव्य स्वागत किया। पदयात्रा का नेतृत्व कर रहे जगत प्रकाश ने बताया कि पदयात्रा यात्रा दिल्ली के पुलिस लाइंस टू जे कैंप के मरघट वाले बाबा जमुना बाजार हनुमान मंदिर से 24 फरवरी को शुरू हुई। 650 किलोमीटर की पैदल यात्रा लगभग 17 दिनों में पूरी होगी।

 

सबसे पहले सरयू स्नान कर भगवान श्री राम व हनुमानगढ़ी के दर्शन करेंगे व सरयू के तट पर सुंदरकांड का पाठ होगा। राम मंदिर मॉडल के साथ पैदल जत्थे में भगवा वस्त्र, विजय पताका तिरंगा व गदा धारण करे पचासी व्यक्ति पदयात्रा में चल रहे हैं जिसमें पांच महिलाएं व तीन छोटे बच्चे भी यात्रा कर रहे हैं। साथ ही जगत प्रकाश ने बताया कि यह यात्रा हिंदू जन जागरण वाह भारतीय संस्कृति के प्रचार प्रसार के लिए जय श्री राम जनमानस कल्याण समिति के द्वारा इससे पूर्व खाटू श्याम मेहंदीपुर बालाजी की पैदल यात्रा की। तमाम संघर्षों के बाद अब राम मंदिर बन रहा है।उसी के दर्शन पूजन के लिए दिल्ली से पैदल पदयात्रा पर हूं। मंदिर के निर्माण होते ही 2024 में दर्शन के लिए पदयात्रा कर आऊंगा। इस अवसर पर बजरंग दल खंड संयोजक विनय मिश्रा रामसूरत चैहान गुड्डू सोनी आदि तमाम लोगों ने जगह जगह स्वागत किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.