New Ad

कृषि कार्यों में सफलता की ऊंचे शिखर पर सोनालिका ट्रैक्टर का बड़ा योगदान- त्रिभुवन जायसवाल

0
कुशीनगर: तमकुहीराज/।सेवरही नगर पंचायत के बनरहा मोड़ बड़ी नहर के समीप सोनालिका ट्रैक्टर का भव्य सो रुम का ओपनिंग करते हुएं मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि त्रिभुवन जायसवाल ने कहा कि कृषि कार्यों में अपनी अलग पहचान बनाने वालों में सफलता के उच्चतम शिखर पर बड़ा योगदान रहा है। कृषि प्रधान देश कहें जानें वाले किसानों के कृषि कार्यों में हो रहे कठिनाइयों का सामना करते हुएं
अपने लक्ष्य को प्राप्त कर कृषि व किसानों की खुशहाली लाएं सोनालिका ट्रैक्टर बहुत ही उपयोगी साबित हुआ है। इसी क्रम में कंपनी के एरिया मैनेजर नरेंद्र प्रताप अरुन ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों से लेकर पूर्वी-उत्तरी क्षेत्रों तक किसानों के सुख देने वाला पहली पसंद का ट्रेक्टर सोनालिका एक कृषि कार्यों में अपना योगदान दे रहा है। विशिष्ट अतिथि सेवरही चीनी मिल के जनरल मैनेजर प्रमोद कुमार ने बताया कि सोनालिका ट्रैक्टर बहुत ही अच्छा है
इसकी गुणवत्ता देश व विदेश में अच्छा प्रदर्शन किया है देश के लगभग सभी चीनी मिलों ने किसानों को ब्याज मुक्त ऋण के माध्यम से सोनालिका ट्रैक्टर दिया है जिससे रोजगार से लेकर खेती किसानी तक लाभ प्राप्त हुआ है।अगली कड़ी में जायसवाल आटोमोबाइल के स्वामी मुन्ना जायसवाल ने कहा कि यह क्षेत्र कृषि कार्यों में पिछड़ा रहा है लेकिन जब से सोनालिका ट्रैक्टर का अविष्कार हुआ और क्षेत्रों में आया तब से किसानों की खुशहाली चौगुनी हो गई है।
इस अवसर पर सोनालिका ट्रैक्टर कंपनी के प्रशान्त सिंह, सचिन प्रताप, सुरजभान,यज्ञेश पाल की मौजूदगी रही इसके उपरांत विजय कुशवाहा, पप्पू मिश्रा, राकेश यादव पूर्व प्रधान, कृष्ण कुमार राय ग्राम प्रधान, हरेंद्र यादव, हैदर अली, मुन्ना यादव,मिश्री यादव, संतोष यादव, सरदार उर्फ सत्यम आदि सैकड़ों किसानों की  उपस्थिति रही।
Leave A Reply

Your email address will not be published.