New Ad

बिहार चुनाव: डिजाइनर मास्क पहनना मंत्री जी को पड़ा महंगा, एफआईआर दर्ज

0

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का आज मतदान हो रहा है. ऐसे में बीजेपी नेता डॉक्टर प्रेम कुमार मतदान करने पहुंचे थे, इसी बीच उन पर जिलाधिकारी के द्वारा एफ आई आर करने का आदेश दिया गया है। मंत्री प्रेम कुमार पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया जाएगा। गया शहरी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार डॉ प्रेम कुमार आज साइकिल से वोट देने के लिए पहुंचे थे। अपने भाग्य के हो रहे फैसले और आज के मतदान के पहले मंदिर में पूजा अर्चना कर भगवान का आशीर्वाद पत्नी, पुत्र और कई समर्थकों के साथ प्रेम कुमार मतदान के लिए पहुंचे थे

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रेम कुमार ने चेहरे पर मास्क और हाथों में दस्ताने पहन रखे थे। लेकिन गले में पट्टा और मास्क पर बीजेपी का चुनाव चिन्ह था। जिसके चलते जिलाधिकारी ने उनके खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में एफआइआर दर्ज करने का आदेश दिया है। इस दौरान कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि गया के लोगों का एक बार फिर से उन्हें आशीर्वाद मिलेगा। इस बार वे 2 गुना ज्यादा बहुमत से चुनाव जीतेंगे। क्योंकि जनता ने विकास का मन बना लिया है. हमारी सरकार में विकास के व्यापक कार्य हुए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.