New Ad

बाइक चलाने वाले फरार आरोपित के पास नहीं है ड्राइविंग लाइसेंस,तलाश जारी  

0

 

कानपुर :  गंगा बैराज पर दो लोगों की मौत का कारण बने बाइक दौड़ाने वाले स्टंटबाज के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था। पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है। लिहाजा अब आरोपित को एक्सीडेंटल बीमा के तहत लाखों रुपये की धनराशि भी जमा करनी पड़ सकती है। आरोपित अभी फरार हैैं और पुलिस ने प्रतापगढ़ व कानपुर देहात में दबिश दी लेकिन उनका पता नहीं चला। 10 फरवरी की रात गंगा बैराज पर बाइक पर स्टंट कर रहे युवकों ने पहलवानपुरवा निवासी वृद्धा रज्जन देवी व उनके नाती डुग्गू (12) को टक्कर मार दी थी। इससे उनकी मौत हो गई थी। जिस समय हादसा हुआ था वृद्धा अपने नाती डुग्गू के साथ बैराज पर गुब्बारे बेच रही थीं। हादसे में बाइक सवार दोनों युवक भी घायल हुए थे,लेकिन उनके साथी उन्हें उठाकर अन्य बाइकों से लेकर भाग निकले थे। मृतका के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया थासीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकलवा रही है पुलिस

पुलिस को जानकारी मिली है कि मौके पर आदित्य के अलावा उसका छोटा भाई और तीन अन्य दोस्त भी थे। दोस्तों के बारे में भी पुलिस को जानकारी मिल गई है। उनके मोबाइल नंबरों के आधार पर जांच की जा रही है। कोहना और नवाबगंज से गंगा बैराज तक पहुंचने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी निकलवा रही है। ताकि यह पता लग सके कि घटनास्थल पर आरोपितों के साथ उनके कितने साथी और कितने वाहनों से आए थे। पुलिस ने स्टंटबाजी के दौरान आदित्य की बाइक पर पीछे बैठे युवक को ढूंढ निकाला है। वह बर्रा के एक निजी अस्पताल में भर्ती है। पुलिस के मुताबिक हादसे में वह भी गंभीर रूप से घायल हुआ था। उसके हाथ व पैर टूट गए थे। डॉक्टर ने उसकी हालत चिंताजनक बताई है। पुलिस अब तक उससे पूछताछ नहीं कर सकी है।

नवाबगंज थाना प्रभारी रमाकांत पचौरी ने बताया कि बाइक चलाने वाले आरोपित आदित्य पांडेय के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है। मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अब वाहन स्वामी के साथ आरोपित को भी एक्सीडेंटल बीमा की धनराशि जमा करनी पड़ सकती है। थाना प्रभारी के मुताबिक आदित्य मूलरूप से प्रतापगढ़ का रहने वाला है। उसके रिश्तेदारों की मदद से तलाश जारी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.