New Ad

अज्ञात वाहन की जोरदार टक्कर से बाइक सवार व पूर्व बिजली विभाग के क्लर्क की मौत*

0 111

बाराबंकी :  गुरुवार को हुए सड़क हादसे मे दो लोगों की मौत हो गई।जहांगीराबाद क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन की जोरदार टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई और उसी स्थान से पैदल ही गुजर रहे बिजली विभाग के पूर्व क्लर्क की चपेट में आये उन्होंने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दमतोड़ दिया पुलिस ने बाइक सवार युवक व मृत पूर्व क्लर्क के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है।

विवरण के अनुसार गुरुवार की शाम जहांगीराबाद क्षेत्र के डोभा गांव के पास स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार थानाक्षेत्र के मिश्री पुरवा निवासी सुशील यादव(22)पुत्र स्वर्गीय सोहन लाल को किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी उसी समय उस स्थान से पैदल ही निकल रहे बिजली विभाग से सेवानिवृत्त क्लर्क रामशंकर वर्मा(70) निवासी डोभा जहांगीराबाद भी वाहन की चपेट में आकर गम्भीर रूप से घायल हो गए उन्हें स्थानीय लोग इलाज के लिये जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दमतोड़ दिया दोनों के ही शवो का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया है।

थानाध्यक्ष दर्शन यादव ने बताया कि शाम को सूचना मिली थी कि डोभा गांव के पास एक एक्सीडेंट हुआ है वहां पहुँची पुलिस ने देखा कि बाइक सवार ने दमतोड़ दिया है वहीं गम्भीर रूप से घायल रामशंकर को स्थानीय लोग जिला अस्पताल लेकर गए।वहीं मृतक सुशील के घर मे मातम पसरा हुआ सभी स्तब्ध है कि सुशील के पिता दो दशक पहले ही हम सब को छोड़कर चले गए थे और अब सुशील की मौत हो गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.