
गोण्डा : मनकापुर-बभनान मार्ग के अमवा जंगल के पास तीव्र मोड पर तेज रफ्तार गेंहू लदे अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा दो युवको की मौके पर मौत हो गयी मौके पर पहुंची पुलिस शव व ट्रक को कब्जे मे लेकर विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है। मनकापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मनकापुर-बभनान मार्ग के अमवा जंगल के अशरफाबाद बीट के पास बृहस्पतिवार रात्रि लगभग आठ बजे स्थित तीव्र मोड पर बभनान की ओर से आ रही तेज रफ्तार गेंहू लदी ट्रक ने मनकापुर की ओर से आ रहे दो बाइक सवार युवको की आमने सामने की टक्कर हो गयी जिसके चलते बाइक सवार दोनो युवको के चिथडे उड गये दोनो की मौके पर ही मौत हो गई
बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। कुछ दूरी पर खडी पीआरवी 0856 तत्काल घटना स्थल पर पहुंचने पर दोनो मृतक युवको के जेब से मिले आधार कार्ड के अनुसार उनकी पहचान विवेक सिंह पुत्र वीरेन्द्र सिंह 30 वर्ष, शिवम् सिंह पुत्र राजेश सिंह ग्राम मरवटिया,पोष्ट सुकरौली चौधरी ,थाना हरैया बस्ती के रूप मे की गई है। घटना की सूचना पर पहुंचे मनकापुर कोतवाली प्रभारी मनोज राय ने बयाया है कि दुर्घटना करने वाली ट्रक व शव को कब्जे में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए विधिक कार्रवाई की जा रहे है मृतको के पास मिले आधार कार्ड के अनुसार परिजनो को सूचित कर दिया गया।