New Ad

बर्ड फ्लूः टीम ने मलसराय के जंगल में लिये पक्षियों की बीट के सैंपल

0

मथुरा: गोवर्धन तहसील के गांव मलसराया के जंगलों में वन विभाग के कर्मचारियों के साथ पहुंची चिकित्सकों की टीम ने जंगल से पक्षियों की बीट के एक दर्जन से ज्यादा नमूने एकत्रित किये। इन सैंपल को आईवीआरआई जांच के लिए भेजा जाएगा। बल्र्ड फ्लू की दस्तक अभी जनपद में नहीं हैं। इस तरह का कोई प्रमाण नहीं मिला है जिससे यह साबित हो कि जनपद में बर्ड फ्लू पहुंच गया है। बावजूद इसके बर्ड फ्लू को लेकर लगातार सतर्कता बरती जा रही है। पं. दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा संस्थान एवं गो अनुसंधान केन्द्र मथुरा की ओर से भी इसे लेकर गाइडलाइन जारी की गई है।

सरकार की ओर से जानी निर्देशों का भी कडाई से पालन किया जा रहा है। वन क्षेत्राअधिकारी ब्रजेश परमार ने बताया कि इस तरह की सूचनाएं मिल रहीं थीं कि जंगल में कई मोर मर चुके हैं। इसे गंभीरता से लेते हुए इसकी जानकारी उपर तक दी गई। इसके बाद चिकित्सकीय टीम यहां पहुंची और जंगल में जगह जगह से पक्षियों की बीट के सैंपल एकत्रित किये गये हैं। वन क्षेत्राधिकारी ब्रजेश परमार ने बताया कि एच 5 एन 8 बल्र्ड फ्लू वायरस के लक्षण दिखने वाले पक्षियों की बीट के सैंपल लेकर लैब जांच के लिए भेजे जाएंगे। सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाही तय की जाएगी।  डा.भूपेन्द्र सिंह, वन रक्षक राधेश्याम, योगेश कुमार के साथ वन और चिकित्सा विभाग की टीम क्षेत्र में मौजूद रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.