New Ad

भाजपा प्रत्याशी जयप्रकाश निषाद ने राज्‍यसभा सीट के लिए किया नामांकन, सीएम योगी से पैर छूकर लिया आशीर्वाद 

0 82

 

 लखनऊ : राज्‍यसभा सीट के लिए भाजपा उम्‍मीदवार जयप्रकाश निषाद अपना पर्चा दाखिल कर दिया है। इस दौरान सीएम योगी आदित्‍यनाथ भी मौजूद रहे। जयप्रकाश ने पर्चा दाखिल करने के बाद योगी आदित्‍यनाथ के पैर छूकर उनका आशीर्वाद भी लिया। जयप्रकाश ने जिस सीट के लिए पर्चा दाखिल किया है वह सपा के वरिष्‍ठ नेता बेनी प्रसाद वर्मा के निधन की वजह से खाली हुई थी।
वर्मा का निधन लंबी बीमारी के बाद हो गया था। उनका कार्यकाल चार जुलाई 2022 तक का था। देवरिया में 10 जून 1972 को जन्मे निषाद गोरखपुर क्षेत्र में भाजपा के उपाध्यक्ष है। उत्तर प्रदेश विधानसभा में भाजपा की मजबूत स्थिति के चलते भाजपा प्रत्याशी का निर्विरोध जीतना तय है। आज नामाकंन की आखिरी तारीख है। कल नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी वहीं 17 अगस्त तक नाम वापस लिये जा सकते हैं।
नियम के अनुसार यदि कोई नामांकन नहीं करता है तो जयप्रकाश निषाद को निर्विरोध निर्वाचित कर दिया जायेगा। जयप्रकाश निषाद 2012 के विधान सभा चुनाव में बसपा के टिकट चौरी-चौरा विधान सभा से निर्वाचित हुये थे। 2017 में भी उन्होंने चौरी चौरा से विधानसभा से चुनाव लड़ा लेकिन भाजपा प्रत्याशी से हार गए।
वह 2008 से 2009 तक बहुजन समाज पार्टी की सरकार में राज्य मंत्री रह चुके है। उन्होंने फरवरी 2018 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक सभा मे भारतीय जनता पार्टी की सद स्यता ग्रहण की थी। वे इस समय भारतीय जनता पार्टी के गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष है। उन्हें हाल ही में पूर्वांचल विकास बोर्ड का सदस्य नियुक्त किया गया है।
जयप्रकाश निषाद को पार्टी ने पिछले मंगलवार को राज्‍यसभा के लिए अपना उम्‍मीदवार घोषित किया तो वह सबसे पहले मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ का आशीर्वाद लेने गोरखनाथ मंदिर पहुंचे थे। आज उनके पर्चा दाखिल करने के दौरान भी मुख्‍यमंत्री मौजूद रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.