New Ad

हरदोई में भाजपा ने क्लीन स्वीप किया : आठो विधानसभा में भाजपा प्रत्याशियों की जीत हुई

0

हरदोई : जनपद की आठों विधानसभा क्षेत्रों में पुनः भाजपा ने जीत का परचम लहराया है। जीत की खुशी में समर्थकों और भाजपाइयों में जश्न का माहौल है।हरदोई विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी नितिन अग्रवाल ने 125785 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा के अनिल वर्मा 82635,को 43148 मतों से हराया, सदर में बसपा प्रत्याशी शोभित पाठक ने 20407 और कांग्रेस प्रत्याशी आशीष सिंह ने 1983 मत प्राप्त किए।

वहीं गोपामऊ विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी श्याम प्रकाश ने 91291 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा की प्रत्याशी राजेश्वरी देवी 83015 मत ,को 8276 मतों से हराकर विजय हासिल की। कांग्रेस की सुनीता देवी 1401 मत और बसपा प्रत्याशी सर्वेश जनसेवा ने 31541 मत प्राप्त किए। शाहाबाद विधानसभा क्षेत्र से सिटिंग विधायक रजनी तिवारी ने 94 325 मत पाकर, अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा के प्रत्याशी आसिफ खान बब्बू कुल मत 87452 को 6873 मतों से पराजित किया।

कांग्रेस से अजीमुशान ने 1559 मत और बीएसपी प्रत्याशी अहिबरन सिंह ने 37330 मत प्राप्त किए। बालामऊ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रामपाल वर्मा ने 81823 मत प्राप्त करके अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा के रामबली वर्मा कुल मत 55242, को 26581 मतों से पराजित किया, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र कुमार ने 4106 और बसपा प्रत्याशी तिलक चंद्र पासी ने 42424 मत प्राप्त किए।संडीला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अलका अर्कवंशी ने 101 377 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रत्याशी सपा के अब्दुल मन्नान कुल मत 64204 को 37123 मतों से हराया,

जबकि सपा सुभासपा के गठबंधन प्रत्याशी सुनील अर्कवंशी को 24374 और कांग्रेस के मोहम्मद हनीफ को 3458 मत प्राप्त हुए। सवायजपुर विधानसभा क्षेत्र से सिटिंग विधायक भाजपा के माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू ने 95380 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा के पद्म राग सिंह यादव कुल मत 72484 को 22896 मतों से हराया जबकि कांग्रेस प्रत्याशी राजवर्धन सिंह राजू ने 10202 और बसपा प्रत्याशी डॉ राहुल तिवारी ने 17084 मत प्राप्त किए।

सांडी सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से सिटिंग विधायक प्रभास कुमार ने 81315 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा की उषा वर्मा कुल मत 71564, को 9751 मतों से पराजित किया। जबकि कांग्रेस की आकांक्षा वर्मा को 3047 और बसपा प्रत्याशी कमल वर्मा को 30426 मत प्राप्त हुए।

बिलग्राम मल्लावां विधानसभा क्षेत्र से सिटिंग विधायक बीजेपी के आशीष सिंह आशु ने 81732 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा प्रत्याशी बृजेश कुमार वर्मा कुल मत 56155,को 25577 मतों से पराजित किया। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष पाल ने 52284 मत और बीएसपी प्रत्याशी कृष्ण कुमार वर्मा 35569 मत प्राप्त किए। आठों प्रत्याशियों की जीत से समर्थक व भाजपाई गदगद दिखे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.