विशुनपुर बाराबंकी। रविवार को विशुनपुर कस्बा में भाजपा प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी अर्चना मिश्रा का जन्म दिन बड़े धूमधाम से मनाया गया। जिला अध्यक्ष शशांक कुशमेश ने पटरी दुकानदारों के बीच केक काटकर जिला प्रभारी अर्चना मिश्रा का जन्म दिन मनाया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भाजपा सभी वर्गों की पार्टी है। भाजपा गरीबो पिछडो पटरी रेहड़ी दुकानदारों का सम्मान करने वाली पार्टी है। भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो सभी वर्गों को साथ लेकर चलती है। इस अवसर पर जिला महामंत्री गुरुशरण लोधी, मंडल उपाध्यक्ष अनिल सोनी, इच्छवाकु मौर्या, अंकित सिंह हरिशंकर सोनी, सियाराम तिवारी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।