देवरिया: यूपी में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 चुनाव का बिगुल बज चुका है, नामांकन प्रक्रिया के आज अंतिम दिन देवरिया में दो नगर पालिका व विभिन्न नगर पंचायतों के उम्मीदवारों सहित सभी प्रमुख पार्टियों ने अपना पर्चा दाखिल किया है। जिला पंचायत स्थित नामांकन स्थल पर पुलिस प्रशासन मुस्तैद रही वहीं आज कड़ी सुरक्षा बीच नामांकन सम्पन्न हो गया है।
आज इसी कड़ी में नगर पालिका परिषद देवरिया से निवर्तमान चेयरमैन भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री अलका सिंह को आज तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी ने टिकट ने देकर उन पर पुनः भरोसा जताया है वहीं निवर्तमान चेयरमैन प्रत्याशी अलका सिंह नगर पालिका देवरिया से अध्यक्ष पद पर चुनाव के लिए जिला पंचायत स्थित नामांकन केन्द्र पर नामांकन पत्र दाखिल किया है।
वहीं नगर पालिका परिषद गौरा बरहज से चेयरमैन पद प्रत्याशी अमरेन्द्र गुप्ता ने भाजपा से पर्चा दाखिल किया है तो सपा से अशोक मद्धेशिया ने नगर पालिका परिषद देवरिया चेयरमैन पद हेतु अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। नामांकन स्थल पर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। इस दौरान सलेमपुर सांसद रविन्द्र कुशवाहा, देवरिया सदर विधायक डॉ शलभ मणि त्रिपाठी, रामपुर कारखाना विधायक सुरेन्द्र चौरसिया,जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीश चन्द्र तिवारी सहित तमाम जन प्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद थे।
इस सम्बंध में मीडिया से बात करते हुए नगर पालिका परिषद देवरिया की प्रत्याशी भाजपा नेत्री अलका सिंह ने बताया कि मुझे भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवार के रूप में आशीर्वाद दिया है
यहां के माननीय जनप्रतिनिधियों ने जो आशीर्वाद दिया है ऐसे जो कोरोना के बिषम परिस्थितियों में विकास की जो गति रुकी हुई है मुझे विश्वास है पूर्ण विश्वास है आदरणीय मोदी योगी जी के संकल्पों को हम सभी माननीय जनप्रतिनिधियों के साथ भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार के साथ पूरी संकल्पित होकर अधूरे विकास के कार्य को पूर्ण करूंगी। वहीं दूसरे सवाल बागियों से कैसे निपटेंगी के सवाल पर अलका सिंह ने कहा कि हमारे बागी हैं ही नहीं अभी देखिए हमारे बगल में आदरणीय राजेंद्र मल्ल जी खड़े हैं यह भी टिकट के भागीदारी में लाइन लगाये हुए थे, और यहाँ उपस्थित विष्णु अग्रवाल जी हैं अखिलेश जायसवाल जी हैं हम लोग बागी नही कहते हैं हम लोगों के संगठन का ये निष्ठावान प्रतिज्ञा होता है की टिकट एक को ही मिलेगा जिसको मिलेगा हम लोग पूरी निष्ठा के साथ चुनाव के मैदान में उतरेगें।