New Ad

भाजपा सरकार ने गरीब, किसान का मजाक उड़ाया: पूर्व संसाद पीएल पुनिया के नेतृत्व में प्रतिज्ञा पदयात्रा शुरू

0 27

बाराबंकी(सिटीजन वॉयस संवाददाता) : भाजपा सरकार में महंगाई की मार ने गरीब की थाली खाली कर दी हैं। किसान को महीने भर का सरसों का तेल खरीदने के लिये 1 कुन्टल गेहूं बेचना पड़ रहा हैं। पेट्रोल, डीजल, फल, सब्जी, खाने का तेल, दालों के बढ़े दामों से प्रदेश की आवाम परेशान हैं लेकिन भाजपा सरकार, उसके मंत्री यह कहकर की प्रदेश में कही महंगाई नही हैं, गरीब किसान की पीड़ा का मजाक उ़ा रहे हैं प्रदेश की निरंकुश सरकार के खिलाफ राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर कांग्रेस पार्टी ने भाजपा भगाओं-महंगाई हटाओं के नारे के साथ महंगाई हटाओं प्रतिज्ञा पदयात्रा शुरू की हैं। वह आपके दरवाजे पर पहुंचकर संदेश देने आयी हैं कि मोदी, योगी की सरकार गरीब किसान की नही अपने अमीर मित्रों की हैं, इस सरकार की विदाई से ही गरीब किसान के परिवारों में खुशहाली आयेंगी। ये बात छत्तीसगढ़ राज्य के प्रभारी पूर्व सांसद डा.पीएल पुनिया ने आज विकास खण्ड हरख की न्याय पंचायत शरीफाबाद में कांग्रेसजनों के साथ महंगाई हटाओं प्रतिज्ञा पदयात्रा का शुभारम्भ करने से पूर्व नेहरू जयन्ती के अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री चाचा नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण करने के पश्चात् व्यक्त किये, पदयात्रा के इसी क्रम में कांग्रेस अध्यक्ष मो. मोहसिन ने विधानसभा क्षेत्र रामनगर की महादेवा न्याय पंचायत में चाचा नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर पदयात्रा का शुभारम्भ किया।

कांग्रेस अध्यक्ष मो. मोहसिन ने रामनगर विधानसभा क्षेत्र की न्याय पंचायत महादेवा में महंगाई हटाओं प्रतिज्ञा पदयात्रा शुरू करने के पूर्व बताया कि प्रदेश में भाजपा सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गयी हैं। मध्यजोन के अनु.जाति विभाग के अध्यक्ष तनुज पुनिया, प्रभारी महासचिव के.सी.श्रीवास्तव की अगुवाई में न्याय पंचायत शरीफाबाद, विधानसभा क्षेत्र दरियाबाद में विकास खण्ड बनीकोडर मे ंप्रभारी महासचिव आलोक श्रीवास्तव की अगुवाई में, हैदरगढ़ में नगर पंचायत सुबेहा में प्रभारी महासचिव जयन्त गौतम, रामनगर में नेकचन्द्र त्रिपाठी, कुर्सी में आदर्श पटेल की अगुवाई में निन्दूरा न्याय पंचायत में तथा सदर में प्रभारी महासचिव रामहरख रावत की अगुवाई में विकास खण्ड देवां में खजूर गांव से सरैया तक पदयात्रा निकालकर आवाम के दरवाजे पर पहुंचकर कांग्रेसजनों प्रतिज्ञा पत्र देकर कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे। इस मौके पर पूर्व विधायक राजलक्ष्मी वर्मा, ज्ञानेश शुक्ला, पुत्तूलाल वर्मा, आमिर किदवई, सिकन्दर अब्बास रिजवी, राजेन्द्र वर्मा फोटोवाला, रामानुज यादव, दिनेश यादव, मुइनुद्दीन अंसारी, संजीव मिश्रा, गौरी यादव, अरशद इकबाल, राजपरीक्षित सिंह, कपिलदेव वर्मा, जमील अहमद आदि काग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.