
कार्यकर्ता सम्मेलन में बोले पूर्व मंत्री
मसौली बाराबंकी : कस्बा मसौली स्थित आइडियल स्कूल में आयोजित सपा कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व मंत्री राकेश वर्मा ने कार्यकर्ताओं से बूथस्तर पर पार्टी को और मजबूत कर विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया। कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री राकेश वर्मा ने कहा कि केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार केवल घोषणाओं की सरकार है। प्रदेश में अराजकता और जंगलराज है। उन्होंने प्रदेश में अखिलेश यादव के हाथ मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं से पूरे मनोवेग से वर्ष 2022 के चुनाव की तैयारी में जुटने की अपील की। पूर्व मंत्री राकेश वर्मा ने कहा कि भाजपा के साढ़े चार साल के शासन में कोई ऐसा कार्य नहीं हुआ जिसे उसकी उपलब्धि कहा जा सके।
खाद के दाम बढ़ने के साथ ही किसानों को उनकी उपज का लाभ भी नहीं मिल रहा है। विधायक गौरव रावत ने कहा कि विधानसभा चुनाव में एक एक वोट महत्वपूर्ण है। कार्यकर्ता बूथ पर हर वर्ग को जोड़ कर ज्यादा से ज्यादा मतदान की रणनीति में अभी से जुट जाएं। कार्यकर्ता सम्मेलन की अध्यक्षता सपा नेता फकीर अली अंसारी और संचालन बुनकर नेता इम्तियाज अंसारी ने किया। इस मौके पर कामता यादव, अखिलेश यादव, उपाध्यक्ष सत्येंद्र वर्मा, शाहिद अली, फकीर अली अंसारी, ताजुद्दीन अंसारी, रंजीत प्रधान भयारा, श्रीकांत रावत,, अंबिका यादव, राजेश यादव, प्रवीन वर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।