मसौली बाराबंकी : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को धार देने के लिए गुरुवार को ग्राम पंचायत चिलौकी में भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय अवस्थी की अध्यक्षता में ग्राम चैपाल का आयोजन किया गया। चैपाल को जिला प्रभारी प्रदेश मंत्री रामचन्द्र कनौजिया ने सम्बोधित किया। ग्राम चैपाल को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रदेश मंत्री रामचन्द्र कनौजिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की विचारधारा पर काम कर रही हैं सरकार का लक्ष्य है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ मिले जिसके लिए गावो की सरकार में भागीदारी जरूरी है आप सभी लोग भाजपा के समर्थित उम्मीदवारो को जिताये जो आपकी समस्याओं को सरकार तक पहुंचा सके।
जिला प्रभारी ने कहा भृष्टाचार ही अपराध की मुख्य जड़ है भृष्टाचार को खत्म करने के लिए लोगो को कंधे से कंधा मिलाकर चलने की जरूरत है। कनौजिया ने कहा कि प्रधानमंत्री ईमानदार व्यक्ति है जिन्हें हर पल देश की 130 करोड़ जनता की चिंता रहती है। ग्राम चैपाल को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिला महामंत्री रामसिंह उर्फ भुल्लन वर्मा ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ईमानदार, निष्ठावान व गांव के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पित योग्य उम्मीदवारों की विजय से अंत्योदय लक्ष्य की प्राप्ति का उद्देश्य लेकर भाजपा चुनाव मैदान में उतरने जा रही है। जैदपुर विधानसभा मण्डल प्रभारी भरतलाल ने कहा कि संपन्न, समृद्ध व आत्मनिर्भर गांव से आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार रूप देने के लिए पार्टी पंचायत चुनाव में योग्य उम्मीदवारों के साथ विजय का संकल्प लेकर चुनाव लड़ेगी जिसमे आप सभी लोगो के सहयोग से कामयाबी मिलेगी।
चैपाल आयोजक निवर्तमान ग्राम प्रधान पिछड़ा वर्ग उपाध्यक्ष सोमनाथ राजपूत ने लोगो का आभार जताते हुए सरकार की योजनाओं का बखान किया। इस मौके पर बलराम वर्मा, दयाराम वर्मा, राजेश वर्मा, राजेश राजपूत, प्रदीप दीक्षित, राहुल गुप्ता आदि मौजूद रहे।