New Ad

भाजपा ने वित्तविहीन शिक्षकों को मतदाता बनाने का अधिकार दियाः उमेश द्विवेदी

शर्मा गुट की अगुवाई में पुरानी पेंशन सपा सरकार ने बंद किया

0

प्रयागराज। इलाहाबाद झांसी शिक्षक एमएलसी चुनाव के संदर्भ में भारतीय जनता पार्टी प्रयागराज महानगर के द्वारा प्राइड इन होटल में प्रेस वार्ता आयोजित किया गया जिसमें इलाहाबाद झांसी शिक्षक चुनाव के प्रभारी एवं शिक्षक एमएलसी उमेश द्विवेदी ने पत्रकार बंधुओं को जानकारी देते हुए कहा कि इलाहाबाद झांसी शिक्षक एमएलसी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बाबूलाल तिवारी की एक तरफा जीत होने जा रही है। उन्होंने कहा कि वित्तविहीन शिक्षकों का, एवं प्रयागराज जिले के सभी विद्यालय के प्रबंधक, प्रधानाचार्य और शिक्षकों का भरपूर समर्थन भारतीय जनता पार्टी को मिल रहा है। जिससे शर्मा गुट और उसके प्रत्याशी सुरेश त्रिपाठी की नींद उड़ गई है। उन्होंने कहा कि पूर्व के शिक्षक एमएलसी सुरेश त्रिपाठी ने कभी भी शिक्षा व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया। सिर्फ एन केन प्रकरेण एमएलसी बनना उनका एकमात्र उद्देश्य था और उसी का परिणाम है कि आज शर्मा गुट हाशिए पर आ गया है। इनके गुट से एमएलसी हेम सिंह पुंडीर, जगवीर किशोर जैन एवं सुभाष शर्मा आदि ने दूरी बना ली। उन्होंने कहा कि इनके एमएलसी रहते हुई पुरानी पेंशन लागू हुई, और वित्तविहीन व्यवस्था इन्हीं लोगों ने अंगीकार किया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने वित्तविहीन शिक्षकों को शिक्षक एमएलसी चुनाव में मतदाता ( वोट )बनाने का अधिकार दिया उन्होंने आगे कहा कि शिक्षकों के लिए पंचम वेतन आयोग की संस्तुति केंद्र के समान भाजपा ने लागू कराया। कहा कि आज भाजपा की सरकार में बिना किसी बिचौलिए के 32000 माध्यमिक शिक्षकों की 11200 प्रधानाचार्य की और 130000 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती की गई है और पुरानी पेंशन को लेकर पत्रकारों के सवालों को जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन व्यवस्था अभी किसी भी राज्य में लागू नहीं की गई है और यूपी में हमारी सरकार पुरानी पेंशन को लागू करने का विचार कर रही है। प्रेस वार्ता का संचालन भाजपा मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने किया प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी एवं पूर्व विधायक दीपक पटेल उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.