New Ad

भाजपा नेता संबित पात्रा ने कांग्रेस पर साधा निशाना

0

दिल्ली : कोरोना वैक्सीन को लेकर विपक्ष और सत्तापक्ष के बीच घमासान जारी है।  कांग्रेस नेता की ओर से कोवाक्सिन में गाय के बछड़े का सीरम मिलाए जाने को लेकर सियासत शुरू हो गई । भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। संबित पात्रा ने कहा कि वैक्सीन को लेकर कांग्रेस ने भ्रम फैलाया है। भ्रम फैलाकर कांग्रेस ने महापाप किया है।  दरअसल, कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा और पार्टी के सोशल मीडिया के नेशनल कन्वीनर गौरव पांधी ने आरोप लगाया कि कोवाक्सिन में गाय के बछड़े का सीरम होता है और गाय के बछड़े को मारकर ये वैक्सीन तैयार किया जाता है।

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने बीते दिनों एक टेलीविजन डिबेट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कोरोना से हुई मौतों का सही आंकड़ा देश के सामने पेश करने की मांग की। खेड़ा ने कहा कि कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या की देशव्यापी जांच होनी चाहिए। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि सरकार की लापरवाही से लाखों लोगों की जान गई। कोरोना काल में सरकार ने दो अपराध किए। एक तो ऑक्सीजन की कमी और वैक्सीन की किल्लत के चलते लोगों ने दम तोड़ दिया।  वहीं दूसरा, कोविड से हुई मौतों के आंकड़े छिपाए गए। इन दोनों अपराधों के लिए आखिर जिम्मेदार कौन है? इसकी जिम्मेदारी तय की जानी चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.