
लखनऊ: पुराने लखनऊ एवं पश्चिम विधानसभा के अंतर्गत आने वाले काज़मैन नूरबाड़ी हसनपुरिया कश्मीरी मोहल्ला मनसूर नगर आदि जैसे मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में सड़क साफ़-सफ़ाई आदि की व्यवस्था को देखने व साथ ही खराब सड़को के पुनर निर्माण हेतु भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्धारा औचक निरक्षण करवाया गया। रक्षा मंत्री के विशेष कार्याधिकारी के०पी० सिंह लखनऊ के नगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने क्षेत्रों में निरक्षण कर टूटी व खराब सड़को के निर्माण हेतु व सीवर पाइप लाइन की समस्याओं का तत्काल समाधान करने हेतु निर्देश जारी किए गए।
रोड के अलावा कश्मीरी मोहल्ला वार्ड व मौलाना कलबे आबिद वार्ड की पतली गलियों मे भी दौरा कर टूटी गलियां व सीवर जैसी समस्याओं को नोट कर जल्द काम करवाने हेतु निर्देश जारी किए और जलभराव से फैलने वाली बीमारियो को रोकने के लिए और जल भराव की समस्या के निवारण के लिए भी योजना बनाने की बात की गई। इस संवाद से छेत्रवासियों में काफ़ी उत्साह का माहोल बना रहा। छेत्रवसियों ने आई हुई टीम का स्वगत राजनाथ जिंदाबाद के नारों से किया। इस अवसर पर लखनऊ पश्चिम विधानसभा से उपविजेता अंजनी श्रीवास्तव दिवाकर त्रिपाठी योगेन्द्र शुक्ला बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अमील शम्सी समेत भारी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।