प्रतापगढ़। इंडोनेशिया के बाली द्वीप पर दो दिनों तक दुनिया के दिग्गज नेताओं की हुई बैठक में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने भारत को जी20 की अध्यक्षता सौंपने पर भारत देश वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई। भारत ने एक दिसंबर को आधिकारिक तौर पर जी-20 की अध्यक्षता भारत के प्रधानमंत्री ने संभाल ली है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में 20 देशों की अध्यक्षता करने की खुशी से गदगद जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज मण्डल में महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रुचि केसरवानी के नेतृत्व में मुख्य अतिथि डॉ0माधवी सिंह जिला प्रभारी की उपस्थिति में रानीगंज मण्डल अध्यक्ष श्रीमती वन्दना त्रिपाठी के द्वारा जी- 20 की रंगोली बनाकर माँ वाराही देवी धाम में मनाया गया। इस मौके पर भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रुचि केसरवानी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह बड़े गर्व का विषय है कि आज भारत को जी-20 की अध्यक्षता करने का अवसर मिला है।मुख्य अतिथि डॉ0माधवी ने कहा कि प्रधानमंत्री के द्वारा किए गए प्रयासों के कारण यह संभव हो सका।कार्यक्रम में कंचन, नीलम, प्रीति, राधा व अन्य बहनें उपस्थित रहीं।