New Ad

कृषि कानून पर किसान नेता टिकैत को खुली बहस की बीजेपी विधायक ने दी चुनौती

0

फतेहपुर : भाजपा से फतेहपुर की सदर विधानसभा से मौजूदा विधायक विक्रम सिंह ने एक निजी चैनल के माध्यम से कृषि कानून को लेकर एक बडा बयान दिया।उन्होंने किसान नेता राकेश टिकैत को चुनौती देते हुए कहा की कृषि कानून पर जिस मंच पर चाहे टिकैत बहस कर ले।यदि मैं हार गया तो इस्तीफा दे दूंगा वरना टिकैत को मेरी बात माननी होगी। राजनीति करनी है तो मुख्यधारा में आकर चुनाव में आए।आजादी के बाद से जितना इस सरकार ने किसानों लिए किया है कोई सरकार ने नहीं किया । मंडी शुल्क समाप्त किया किसान कहीं भी अपना सामान बेंच सकता। ।

जैसा हमारी सरकार ने वायदा किया था गुन्डाराज और भ्रष्टाचार का खात्मा उस पर खरे उतरे हैं। माफिया त्राहि त्राहि कर रहा है। ट्रासंफर पोस्टिंग अवैध शराब नकल जैसे कामों में लिप्त माफिया बेरोजगार हुए है वहीं बेरोजगारी का शोर मचातें हैं हमारी सरकार ने तो रोजगार दिया है।आगामी चुनाव पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने जिस तरह घर शौचालय व विभिन्न सरकारी योजनाओं के माध्यम से लोगों के आँसू पोछने का काम किया है निश्चित रूप से हम 312 से अधिक सीट लेकर मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व मे पुनः सरकार बनाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.