
नवरात्र में दिल्ली में बीजेपी विधायकों ने मीट दुकानें बंद करने की मांग!
New Delhi न्यूज: दिल्ली में एक बार फिर नवरात्र में मीट की दुकानें बंद करने की मांग जोरो से की जा रही है।त्रिलोकपुरी से बीजेपी विधायक रविकांत उज्जैनवाल ने डीसीपी और जिलाधिकारी को एक चिट्ठी लिखी है। उन्होंने इस चिट्ठी के जरिए नवरात्र में संपूर्ण दिल्ली में साफ-सफाई के साथ मीट की दुकान नहीं खोलने की अपील की है। उन्होंने इस दौरान जीवहत्या नहीं करने और पवित्रता बनाए रखने की अपील की है। डीसीपी और जिलाधिकारी को लिखी चिट्ठी में बीजेपी विधायक रविकांत ने लिखा, ‘संपूर्ण सनातन समाज मां दुर्गा का बहुत बड़ा उपासक है। सनातनियों के सबसे पवित्र दिन होते है। ऐसे में मीट की दुकानें न खुलें’