New Ad

भाजपा सांसद व ब्लाक प्रमुख ने हवन पूजन कर किया अमृत सरोवर का शिलान्यास

0

बहराइच : भूजल स्तर बढ़ाए जाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही अति महत्वकांक्षी अमृत सरोवर योजना के तहत के पैमाने पर तालाबों का निर्माण कराया जा रहा है । बहराइच जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र के निर्देशन में मिहींपुरवा विकासखंड में भी अमृतसर योजना के तहत विभिन्न ग्राम पंचायतों में तालाबों का निर्माण कराया जा रहा है । इसी क्रम में शुक्रवार को मिहींपुरवा विकास खण्ड अंतर्गत स्थित ग्राम पंचायत हरखापुर में अमृत सरोवर का शिलान्यास सांसद अक्षयवर लाल गौड़ व ब्लाक प्रमुख अभिषेक वर्मा द्वारा हवन पूजन के साथ किया गया । अमृत सरोवर शिलान्यास कार्यक्रम के अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए भाजपा सांसद ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा अमृत सरोवर हर ग्राम सभा में दिया गया है । जो ग्रामीणों के लिए आने वाले समय में बहुत ही लाभकारी साबित होगा ।

हमारी पृथ्वी का जल स्तर काफी निचले स्तर तक पहुंच जाने से कई स्थानों पर पानी की समस्या उत्पन्न हो चुकी है । सरकार हर गांव में तालाब खुदाई कार्य एवं अमृत सरोवर निर्माण करवा रही है । जिससे जल की समस्या उत्पन न हो । कार्यक्रम को ब्लॉक प्रमुख अभिषेक वर्मा सौरभ वर्मा ने भी संबोधित किया । इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी रामेन्द्र सिंह कुशवाह, ग्राम पंचायत अधिकारी जितेन्द्र वर्मा, अवर अभियंता विवेक वर्मा, एपीओ अनिल तिवारी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बालक राम यादव, दिलीप मिश्रा, क्षेत्र पंचायत सदस्य वीरेंद्र पोरवाल, निवास यादव, दिलीप वर्मा, सुरेश तिवारी, सांसद मीडिया प्रभारी अमित चौहान सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और क्षेत्रीय ग्रामीण उपस्थित रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.