प्रयागराज; जसरा, भाजपा जिला मंत्री कमलेश त्रिपाठी के आवास पर रविवार को भाजपाइयों ने प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ का 103वां भाग सुना।कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जी ने अपने संबोधन में कहा कि शहीदों के सम्मान में मेरी माटी, मेरा देश अभियान चलेगा, इस साल भी हर घर फहराएं तिरंगा
नई दिल्ली में 06 घंटे पहले देश के अलग-अलग हिस्सों से 7500 कलशों में मिट्टी लाकर दिल्ली में नेशनल वॉर मेमोरियल के पास अमृत वाटिका बनाई जाएगी। देश के अलग-अलग हिस्सों से 7500 कलशों में मिट्टी लाकर दिल्ली में नेशनल वॉर मेमोरियल के पास अमृत वाटिका बनाई जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी 30 जुलाई को मन की बात प्रोग्राम के जरिए देशवासियों से बात की। मन की बात के 103वें एपिसोड को सुबह 11 बजे टेलीकास्ट किया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने शहीदों के सम्मान में मेरी माटी मेरा देश’ अभियान चलाने की घोषणा की।
उन्होंने कहा- आज देश में अमृत महोत्सव की गूंज है, 15 अगस्त पास ही है। शहीद वीर-वीरांगनाओं को सम्मान देने के लिए मेरी माटी मेरा देश अभियान शुरू होगा। इसके तहत देश-भर में हमारे शहीदों की याद में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन विभूतियों की याद में, देश की लाखों ग्राम पंचायतों में विशेष शिलालेख भी स्थापित किए जाएंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले साल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के लिए जैसे पूरा देश एक साथ आया था। वैसे ही हमें इस बार भी फिर से हर घर तिरंगा फहराना है और इस परंपरा को लगातार आगे बढ़ाना है।इस दौरान जसरा मंडल मे
जिला मंत्री कमलेश त्रिपाठी के साथ जसरा मंडल अध्यक्ष जगत शुक्ल, महामंत्री भूपेंद्र पाठक, नीरज केसरवानी, जसरा प्रधान आशीष सोनकर, कमला दुबे, अर्जुन विश्वकर्मा रहे। साथ ही जसरा मे सुरेश मालवीय, विरेन्द्र पाठक व घूरपुर मे सुबोध जायसवाल, अमित पासी, गोपाल केसरवानी, देव राज पटेल आदि लोगों ने कार्यक्रम को सुना।