लखनऊ : उपचुनावों के बाद अब आगामी पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज़ हो गई है। हालांकि तारीखों का ऐलान अभी तक नही हुआ है लेकिन प्रशाशनिक तौर पर तैयारी जोरों पर है। इसी कड़ी में आज भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में पूर्व केंद्रीय मंत्री व यूपी प्रभारी राधा मोहन सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक हुई जिसमें आगामी चुनावों को लेकर समीक्षा हुई।इस बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व संगठन मंत्री सुनील बंसल मौजूद रहे। बैठक में 2022 विधान सभा चुनाव व पंचायती चुनावों को लेकर तमाम तरह की चर्चा हुई और मुद्दों को लेकर भी बातचीत हुई। खबरों की माने तो हर चुनाव की तरह भाजपा पंचायत चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में है और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए कमर कस चुकी है।