कन्नौज : आज भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर लोकतंत्र का काला अध्याय आपातकाल को भारतीय जनता पार्टी जिला संगठन द्वारा प्रदेश संगठन के आव्हान पर काला दिवस के रूप में मनाया गया तथा इस अवसर पर इमरजेंसी के दौरान जबरन जेल में डाले गए लोकतंत्र सेनानियों को साल उड़ाकर व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया तथा उनके इस जज्बे को प्रणाम किया गया इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संगठन में मंत्री देवेश कोरी वही विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार में समाज कल्याण स्वतंत्र प्रभार मंत्री असीम अरुण जी उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन जिले के महामंत्री हरिवक्स सिंह ने किया।
वही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित प्रदेश संगठन में मंत्री देवेश कोरी ने बताया कि काग्रेस शासन द्वारा 25 जून 1975 को आपातकाल लागू कर लोकतंत्र की हत्या की गई ब मानवाधिकारों का हनन एवं देशवासियों को विभिन्न प्रकार के अत्याचार कर देश को अपमानित करने का काम किया लेकिन भारतीय जनता पार्टी हमेशा देश को अपमानित करने वाले लोगों के खिलाफ रही जिसके चलते भारतीय जनता पार्टी आज काला दिवस मना रही है । उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस की केंद्र की सरकार ने भारत को पूरे विश्व में अपमानित करने का काम किया था जबकि भारत के खून में लोकतंत्र है लेकिन उस समय महिलाओं के अधिकारों को छीना गया । आज के भारत में लोकतंत्र में महिलाओं को उनकी हिस्सेदारी मिल रही है आज 300 से अधिक राजनीतिक पार्टियां काम कर रही हैं 8 से अधिक राष्ट्रीय दल लोकतंत्र समय समय पर लोकतंत्र में होने वाली प्रतियोगिताओं के अवसर पर प्रतिभाग करते हैं
सच में गांधी का लोकतंत्र भारतीय जनता पार्टी की सरकार में ही संभव है लोकतंत्र तभी जिंदा रहेगा जब अभिव्यक्ति की आजादी हो इमरजेंसी के काले दिन कांग्रेस की सरकार ने लोगों को बोलने पर पाबंदी लगा दी और अपनी बात प्रखरता से कहने वालों को जेल में डाल दिया इंदिरा गांधी जी के चुनाव को हाईकोर्ट ने अवैध घोषित किया उन्होंने अपनी इस चीज को छुपाने के लिए देश को इमरजेंसी की आग में झोंक दिया 2014 के बाद से मोदी जी की सरकार के खिलाफ कोई भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सच में यही सच्चा लोकतंत्र है आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है जिस पार्टी में 20 करोड़ कार्यकर्ता काम करते हैं इमरजेंसी के समय देश की स्थिति भयावह थी घर से निकलने का मतलब सीने पर गोली खाना था उन्होंने आगे कहा कि आप लोकतंत्र सेनानियों की वजह से आज यह देश सुरक्षित इस देश के लोकतंत्र को बनाए रखने के लिए आप लोगों ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए उस क्रूर सत्ता से टकरा गए । दिवेश कोरी जी ने लोकतंत्र सेनानियों को साल उड़ा कर व उनका माल्यार्पण कर उन्हें सम्मानित किया और उनके इस जज्बे को प्रणाम किया इस मौके पर जिला महामंत्री हर वक्स सिंह जी जिला महामंत्री शैलेंद्र द्विवेदी जिला उपाध्यक्ष श्यामू राजपूत जिला महामंत्री रामवीर कठेरिया आवेश पाल विशाल दुबे अभिषेक पांडे श्याम शुरू चतुर्वेदी जिला मीडिया प्रभारी शरद मिश्रा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।