New Ad

UP में सपा-बसपा और रालोद पर BJP की स्ट्राइक:18 नेता भाजपा में शामिल; अखिलेश का तंज-कुछ लोग 2000 की नोट की तरह बदल जाते हैं

0

 लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी का मिशन डिमॉलिशन जारी है। सोमवार को लखनऊ के पार्टी कार्यालय में सपा-रालोद और बसपा के 18 बड़े नेताओं ने भाजपा का दामन थामा। इसमें साहब सिंह, राजपाल सैनी, सुषमा पटेल, पूर्व सांसद अंशुल वर्मा, शालिनी यादव, पूर्व विधायक गुलाब सरोज और जगदीश सोनकर जैसे बड़े चेहरे हैं।

वहीं, बीजेपी ज्वाइन करने वाले सपा नेताओं पर अखिलेश यादव ने तंज कसा। उन्होंने ट्वीट किया, &https://www.youtube.com/channel/UCcj8JxdUrXPVdAxW-blFheA8216;कुछ लोग 2000 की नोट की तरह होते हैं जो बदल जाते हैं।&https://www.youtube.com/channel/UCcj8JxdUrXPVdAxW-blFheA8217; अखिलेश यादव ने किसी का नाम नहीं लिया। लेकिन उन्होंने उन नेताओं पर निशाना साधा है, जो सपा छोड़ बीजेपी में गए हैं।

इसके साथ ही दैनिक भास्कर की Exclusive रिपोर्ट पर मुहर लग गई है। दरअसल, हमने पहले ही बता दिया था कि 24 जुलाई को 15 से ज्यादा विपक्षी नेता भाजपा में शामिल होंगे। अपनी खास रिपोर्ट में पार्टी ज्वाइन करने वाले 7 नेताओं के नाम का भी खुलासा किया था। जिसमें अंशुल वर्मा, शालिनी यादव, गुलाब सरोज, सुषमा पटेल, राजपाल सैनी, साहब सिंह सैनी और जगदीश सोनकर का नाम शामिल है।

इन नेताओं ने थामा भाजपा का दामन&https://www.youtube.com/channel/UCcj8JxdUrXPVdAxW-blFheA8230;

  1. राजपाल सैनी, मुजफ्फरनगर से आरएलडी के पूर्व राज्यसभा सांसद
  2. साहब सिंह, सहारनपुर से सपा के पूर्व मंत्री
  3. जगदीश सोनकर, जौनपुर से सपा के पूर्व मंत्री
  4. अंशुल वर्मा, हरदोई से सपा के पूर्व सांसद
  5. सुषमा पटेल, जौनपुर से सपा की पूर्व विधायक
  6. गुलाब सरोज, जौनपुर से सपा के पूर्व विधायक
  7. शालिनी यादव, वाराणसी से सपा की पूर्व लोकसभा प्रत्याशी
  8. राजीव बक्शी, लखनऊ से पूर्व कांग्रेस मीडिया चेयरमैन
  9. गंगाधर कुशवाहा, आगरा से बसपा के पूर्व चेयरमैन, जिला सहकारी बैंक
  10. रवि भारद्वाज, आगरा से बसपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी
  11. जितेंद्र मिश्रा, हमीरपुर से सपा के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष
  12. सत्यपाल यादव, हापुड़ से सपा के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष
  13. सुनीता यादव, हापुड़ से सपा की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष
  14. शालिनी यादव, हापुड़ के सिंभावली से सपा की ब्लॉक प्रमुख ​​​​​
  15. पीयूष यादव, वाराणसी से सपा की पूर्व जिला अध्यक्ष
  16. दिलीप सिंह, हमीरपुर के तिंदवारी विधानसभा सीट से बसपा के प्रत्याशी
  17. पुष्पेंद्र पासी, सीतापुर के सिधौली विधानसभा सीट से बसपा के पूर्व प्रत्याशी
  18. शिवान सैनी, मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट से बसपा के पूर्व प्रत्याशी
  19. केशव प्रसाद बोले- विपक्षी यही सोचेंगे कि जमानत बचाए कैसे&https://www.youtube.com/channel/UCcj8JxdUrXPVdAxW-blFheA8230;
    इस मौके पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, हम 2024 में यूपी की 80 सीट जीत रहे हैं। तीसरी बार केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनने जा रही है। जीत कर असर ऐसा होगा कि विपक्षी नेता यही सोचेंगे कि अपनी जमानत बचाए कैसे&https://www.youtube.com/channel/UCcj8JxdUrXPVdAxW-blFheA8230;। प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा,  गरीब कल्याण की योजनाओं से प्रभावित होकर कई बड़े नेताओं ने हमारे साथ जुड़ने का निर्णय लिया। मैं उनका स्वागत करता हूं।
  20. पूर्व सांसद अंशुल वर्मा की घर वापसी
    दूसरी रिपोर्ट में हमने 3 नेताओं के नामों का खुलासा किया था। पहला नाम पूर्व सांसद अंशुल वर्मा का था। जिन्होंने दारा सिंह चौहान की तरह एक बार फिर बीजेपी में घर वापसी की। दरअसल, 2014 में अंशुल वर्मा ने बीजेपी के टिकट पर हरदोई से लोकसभा का चुनाव जीता, सांसद चुने गए। लेकिन 2019 में जब पार्टी ने उनका टिकट काट दिया तो वो सपा की साइकिल पर सवार हो गए थे।

    जिस तरह से अंशुल वर्मा ने 2019 में लखनऊ में बीजेपी कार्यालय पर तैनात सुरक्षा गार्ड को अपना इस्तीफा सौंपा था, वह काफी सुर्खियों में था। हालांकि आज अंशुल वर्मा एक बार फिर बीजेपी में शामिल हो गए हैं। अंशुल वर्मा एससी जाति से आते हैं, ऐसे में उनके आने से बीजेपी कहीं ना कहीं समाज में एक संदेश दे रही है।

    PM के खिलाफ चुनाव लड़ने वाली शालिनी भाजपा में शामिल
    दूसरा नाम 2019 में वाराणसी संसदीय सीट पर पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ सपा के टिकट पर चुनाव लड़ने वाली शालिनी यादव का है। शालिनी कांग्रेस के पूर्व सांसद और राज्यसभा में पूर्व उपसभापति रहे श्याम लाल यादव की पुत्रवधू हैं।

  21. र्टी ज्वाइन करते ही सपा ने दिया था टिकट
    शालिनी यादव ने 2019 में कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी ज्वाइन की थी। जिस दिन उन्होंने सपा की सदस्यता ग्रहण की थी, उसी दिन उन्हें सपा ने पीएम मोदी के खिलाफ लोकसभा का उम्मीदवार बना दिया था।

    हालांकि उससे पहले शालिनी यादव कांग्रेस के टिकट पर वाराणसी में मेयर का चुनाव भी लड़ चुकी हैं। उन्हें एक लाख से ज्यादा वोट भी मिले थे। शालिनी यादव ने बीएचयू से इंग्लिश ऑनर्स किया हुआ है और फैशन डिजाइनिंग की डिग्री उनके पास है।

    पूर्व विधायक गुलाब सरोज ने भी आज बीजेपी का दामन थामा
    इसके अलावा जौनपुर से ही आने वाले पूर्व विधायक गुलाब सरोज ने भी आज बीजेपी का दामन थाम लिया है। जौनपुर से ही आने वाली पूर्व विधायक सुषमा पटेल और जगदीश सोनकर 24 जुलाई को बीजेपी में शामिल होंगे। इसके साथ ही अब गुलाब सरोज भी उस लिस्ट में शामिल हो गए हैं। उन्होंने ने भी बीजेपी ज्वाइन कर ली है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.