
Audio Player
अमेठी : पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री व भाजपा के उप्र प्रभारी राधा मोहन सिंह का मंगलवार अमेठी के मुसाफिरखाना अंतर्गत कादूनाला पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। जानकारी के मुताबिक यूपी प्रभारी सुल्तानपुर से लखनऊ की ओर जा रहे थे। इस दौरान बड़ी संख्या में मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुसाफिरखाना के कादूनाला पर उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। राधा मोहन सिंह के पहुंचते ही कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिला। इस दौरान भाजपा नेता हिंदेश सिंह, ग्राम प्रधान ओम प्रकाश श्रीवास्तव, हरिकेश, हरीश सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।