New Ad

मुख्यमंत्री से मुलाक़ात करेगा भाकियू प्रतिनिधिमंडल भ्रष्टाचारियों करेंगे शिकायत

0

अयोध्या: भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक अपनी पूर्व की समस्यों को लेकर बुधवार को अयोध्या आ रहे सूबे के मुखिया आदित्यनाथ योगी से मुलाकात कर उन्हें अपनी विभिन्न समस्याओं हेतु एक ज्ञापन सौपते हुये उनसे जनपद के कुछ भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों के बारे में अवगत करायागा।

उक्त बाते यूनियन के वरिष्ठ राष्ट्रीय सचिव फरीद अहमद द्वारा जारी विज्ञप्ति के माध्यम से कही गयी हैं। उन्होंने कहा हैं कि किसानों एवं मजदूरों कि पूर्व में दिये गये ज्वलंत समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से भाकियू का एक प्रतिनिधि मण्डल अयोध्या में मिलेगा व जनपद में भ्रष्टाचार में लिप्त संबन्धित अधिकारियों व कर्मचारियों की पोल खोलेगी। ज्वलंत निम्नवत समस्यायें जिसमें जिले पर पूर्व में दिये गये

18 सूत्रीये मांग पत्र की सुनवाई न होना, तहसील सोहावल में पूर्व में 16 सूत्रीये मांग की सुनवाई न होना, तहसील सोहावल थाना पूराकलन्दर इब्राहिमपुर तकिया दोस्तपुर  में नुरूल हसन पुत्र स्वo बच्चू शाह का पुस्तैनी दीवार बिना किसी आदेश दुइहिए दंबगई के बल पर समशेर पुत्र इकबाल आदि द्वारा दीवार ढहा दी गई। प्रार्थी महीनो से अधिकारियों के चक्कर काट रहा है। जिसकी दीवार तत्काल बनवाई जाय।

अतः उनसे विनम्र निवेदन करेगा।प्रतिनिधि मंडल में मिलने वालों में कुल 7 सदस्यों पदाधिकारी किसान प्रतिनिधि मण्डल के नाम जिसमें फरीद अहमद वरिष्ठ प्रदेश सचिव उ०प्र०, जगतपाल सिंह प्रदेश सचिव, जिला अध्यक्ष अरविन्द यादव, मण्डल उपाध्यक्ष गनेश मौर्या, जिला महासचिव राम प्रताप गुप्ता, जिला महानगर अजय यादव और जिला सचिव शहीम अहमद उर्फ शेरू शामिल रहेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.