
अलीगढ l चंडौस नगर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय में ड्यूटी पर तैनात बीएलओ स्कूल में प्रधानाध्यापक के कक्ष में आराम फरमाते हुए दिखाई दिए l शासन-प्रशासन के द्वारा निकाय चुनाव की तैयारी जोर शोर से चल रही है l निकाय चुनाव में वोटरों लिस्ट दुरुस्त करने के लिए मतदान केंद्रों पर बीएलओ की ड्यूटी लगाई है शनिवार को कस्बे के गाँधी इंटर कॉलेज पर तैनात बीएलओ सक्रियता से काम नजर आए वही कस्बे के प्राथमिक विद्यालय में ड्यूटी पर तैनात बीएलओ स्कूल के प्रधानाध्यापक के कक्ष कुर्सीयो पर आराम फरमाते हुए दिखाई दिए l वही दर्जनों लोग जो वोट बढ़बाने आए थे स्कूल के प्रांगण को खाली देखकर बापस लौट गए दिये