बहराइच। राष्ट्रीय अविष्कार अभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत नगर पालिका मैरिज हाल परिसर नापारा में आयोजित ब्लाक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता एवं गणित विज्ञान प्रदर्शनी का मुख्य अतिथि क्षेत्र पंचायत प्रमुख बलहा विजय वर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की गई। इससे पूर्व कार्यक्रम की संयोजक खण्ड शिक्षा अधिकारी बलहा श्रीमती विभा सचान ने मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
क्विज प्रतियोगिता मे सफल 150 से अधिक छात्र-छात्राओं का मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों ने प्रशस्ति प्रदान प्रदान कर उत्साहवर्धन किया। जबकि टापटेन स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर आयोजित टीएलएम प्रदर्शनी का मुख्य अतिथि ने अन्य अतिथियों के साथ अवलोकन कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रथम 04 न्यायपंचायतों क्रमशः पजरहिया, सिसवारा, बलहा को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा तैयार किये गये मॉडल लोगों के आर्कषण का केन्द्र रहे। प्रतियोगिता के टापटेन प्रतिभागियों को क्षेत्र पंचायत प्रमुख च बीईओ द्वारा मोमेण्टों, साइंस किट, नगद पुरस्कार व प्रमाण पत्र का वितरण करते हुए सभी छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
इस अवसर पर एआरपी असलम वारसी, मनोज कुमार, आनन्द श्रीवास्तव, पंकज कुमार यादव, शुभम कुमार, दिनेश कुमार, आफाक अहमद, वकार अहमद, यासमीन बेगम, देवी मलिक, अमित सिंह, रुचि चौधरी, कविता मिश्रा, मो. फारिक, अमित पाण्डेय, अमित उपाध्याय, प्रतीक गुप्ता सहित अन्य शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।