New Ad

रक्तदान शिविर का आयोजन

0 98

बाराबंकी: रक्तदान करने से शरीर को बहुत सारे फायदे होते हैं निरंतर रक्तदान करने से कैंसर जैसी बीमारियों से बचा जा सकता है। उक्त विचार शिविर का उद्घाटन करते समय सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने रक्तदान शिविर मानपुर में व्यक्त किए। हरख क्षेत्र के जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मानपुर में युवक मंगल दल और नेहरू युवा मंडल के सदस्यों द्वारा पुलवामा में शहीद हुए जवानों की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 35 युवाओं ने रक्तदान के लिए पंजीकरण कराया और 15 युवाओं ने रक्तदान किया।

 

ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. एस. के. शुक्ला ने कहा कि रक्तदान करने से शरीर में एक नई ऊर्जा का निर्माण होता है राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मान सिंह वर्मा ने उपस्थित समस्त अतिथियों का बैच लगाकर स्वागत किया। इस मौके पर बृज किशोर वर्मा, वासुदेव नंदन, फतेह बहादुर, धर्मानंद, उपेंद्र कुमार, अरविंद धीमान आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.