बहराइच : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पयागपुर में इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी संस्था के अध्यक्ष जिलाधिकारी बहराइच व सचिव मुख्य चिकित्सा अधिकारी की प्रेंरणा से परिसर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।ईस दौरान रक्तदान करने वाले युवा शुभम माहेश्वरी गौरव साहू व डायट से आयी प्रशिक्षु युवतियों ने बताया कि रक्त को कृत्रिम रूप से बनाया नहीं जा सकता है। यह इंसान के शरीर में स्वयं ही बनता है इसकी आपूर्ति का कोई अन्य विकल्प नहीं है। उन्होंने रक्तदान को महादान बताया। रेड क्रॉस संस्था के सदस्य व बीपीएम राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अनुपम शुक्ल ने कहा एक बार रक्तदान करने से तीन लोगों का जीवन बचाया जा सकता है साथ ही रक्त दान करने से शरीर में रक्त बनने की प्रक्रिया पहले की अपेक्षा अधिक स्वस्थ होती है। रक्तदान शरीर मे मौजूद रक्त को पुनर्जीवित करने में सक्षम होता है। रक्तदान शरीर से अतिरिक्त आयरन निकालने का बेहतरीन तरीका है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ विकास वर्मा सर्वप्रथम रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया उन्होंने लोगों से रक्तदान करने की अपील करते हुए कहा कि रक्तदान से कोलस्ट्रॉल घटाने में मदद मिलती है। रक्तदान करने से शरीर में नया खून और नई सेल्स बनते हैं जो रक्त को पतला करती है।गौरव त्यागी ने कहा कि रक्तदान करने से शरीर मे नई ऊर्जा का संचार होता है और हमारी त्वचा साफ व सुंदर बनती है। शिविर में 5 महिलाओं सहित कुल 36 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। इनमें डॉ अरुण मौर्या, अनुराग सिंह राजनाथ सिंह दुर्गेश रॉय स्मिता ओझा कनक सिंह गरिमा माहेश्वरी कृषक केदारनाथ विवेक सिंह सहित स्वास्थ्य कर्मी, व्यापारी, डायट प्रशिक्षु, रेडक्रॉस संस्था के सदस्य आदि ने रक्तदान किया । इस पुनीत कार्य के लिए सीएचसी अधीक्षक ने सभी क्षेत्रवासियों का आभार जताया।