New Ad

तेज हुई खूनी जंग : यू्क्रेनी सैनिकों ने हथियार डालने से किया इंकार, मार गिराया अलगाववादी कमांडर

0

कीव : रूस-यूक्रेन जंग का आज 26वां दिन है और ये युद्ध रुकने का नाम नहीं ले रहा। इस बीच यूक्रेन की ओर से साफ संकेत हैं कि, वह आत्मसमर्पण नहीं करेंगे। मारियूपोल में चल रही भीषण जंग में भी यूक्रेन की सेना ने हथियार डालने से इंकार कर दिया है। वहीं यूक्रेन का दावा है कि, उसने जंग में एक अलगाववादी शीर्ष को मार गिराया है। यूक्रेन में युद्ध अब और भीषण हो गया है। रूस ने हाइपरसोनिक हथियारों का इस्तेमाल बढ़ा दिया है।

इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की का कहना है कि, वह पुतिन से बातचीत के लिए तैयार हैं, लेकिन यह वार्ता फेल होती है तो तीसरा विश्व युद्ध होगा। यूक्रेन की ओर से की गई एयरस्ट्राइक में सूमी केमिकल प्लांट में अमोनिया गैस लीक हो गई। सूमी ओब्लास्ट के गवर्नर दिमित्रो जियवेत्स्की ने बताया कि स्थानीय समयानुसार सुबह 4.30 बजे सुमीखिंप्रोम रासायनिक संयंत्र से अमोनिया का रिसाव हुआ। उन्होंने कहा कि, इससे 2.5 किलोमीटर का क्षेत्र प्रभावित हुआ है। प्रभावित क्षेत्र के लोगों को सलाह दी जाती है कि वे तुरंत भूमिगत आश्रय लें।

वहीं दूसरी तरफ यूक्रेन में रूसी गोलाबारी में मारे गए कर्नाटक के मेडिकल छात्र नवीन शेखरप्पा का पार्थिव शरीर सोमवार को बेंगलुरु हवाई अड्डे पर पहुंचा। नवीन शेखरप्पा के पिता ने कहा, पहले पूजा होगी, उसके बाद बॉडी को दर्शन के लिए रखा जाएगा और शाम को उसकी बॉडी को एस.एस.अस्पताल दावणगेरे को डोनेट करेंगे। उसका बचपन से डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करने का इरादा था लेकिन उसे यहां मेडिकल सीट नहीं मिल पाई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.