New Ad

भाजपा नेत्री के बेटे पर बम से हमला,घटना CCTV में हुई क़ैद

0 5

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में झूसी थाना क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी में भारतीय जनता पार्टी की महिला नेत्री के बेटे पर बम से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है।महिला नेता के बेटे की कार पर हमलावरों ने दो बम फेंके,जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई है।

बरहाल सफारी कार के अंदर बैठे महिला नेता के बेटे और उसके दोस्त को चोट नहीं आई है।बमबाजी की घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। भाजपा नेत्री ने झूसी थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार महिला नेत्री विजयलक्ष्मी चंदेल भाजपा की जिला मंत्री हैं। विजयलक्ष्मी थानापुर ग्राम सभा की ग्राम प्रधान भी हैं। विजयलक्ष्मी का 20 वर्षीय बेटा विधान सिंह गुरुवार रात 8 आठ बजे अपनी मौसी के घर गया था।

वहीं पर दो बाइक पर सवार छह युवकों ने सफारी कार पर बमबाजी की।आरोपियों में एक कांस्टेबल का बेटा भी है। आरोप है कि कौशांबी में तैनात कांस्टेबल शिव बचन यादव के बेटे शिवम यादव से विधान सिंह का कुछ दिनों पहले विवाद हुआ था।कांस्टेबल राम बचन और उसके बेटे ने भाजपा नेत्री के घर जाकर माफी भी मांगी थी। इसके बावजूद जान से मारने की नियत से सफारी कार पर बमबाजी की गई।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.