फतेहपुर84 : ब्लाक की एक ग्राम पंचायत के मजरे में स्थित उच्चप्राथमिक विद्यालय में बन रही बाउण्ड्रीवाल को एक कार्यदायी संस्था पर मानकों को दर किनार रखकर निर्माण कार्य कराने का आरोप लगा है। आपको बता दें कि स्थानीय ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय कुशालपुर में इन दिनों एक कार्यदायी संस्था RES के द्वारा (ग्रामीण नियंत्रण विभाग)कार्य कराया जा रहा है।जिसमें पीली ईटों के साथ ही मौरंग की जगह पर डस्ट का प्रयोग बाउण्ड्री बाल बनाने के लिए किया जा रहा है।वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि घटिया किस्म की ईट एवं निम्न क्वालिटी के मसाले से आखिर विद्यालय की चाहरदीवारी कब तक चलेगी।वहीं ग्रामीणों का कहना है कि यदि निम्न क्वालिटी के मैटेरियल से विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति के दौरान कोई हादसा हो गया तो इसका जिम्मेदार कौन होगा।इस सम्बन्ध में जब प्रधान शिक्षक से बात की गयी तो उन्होने बताया कि बाउण्डी वाल बनने के बारे में उन्हें किसी भी प्रकार का पत्र नहीं दिखाया गया जिससे ये स्पष्ट हो सके कि किस विभाग से बनवायी जा रही है।
इस सम्बन्ध में जब जेई वेदप्रकाश पाण्डेय से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि चाहरदीवारी में लगने वाली ईंट उच्च क्वालिटी की होनी चाहिए यदि निम्न क्वालिटी की ईंट से चाहर दीवारी का निर्माण कराया जा रहा है तो गलत है मैं इसे दिखवाता हूं। विद्यालय में बन रही बाउण्ड्रीवाल की लागत के बारे में जब बात की तो उन्होने कुछ नहीं बताया वहीं 80मीटर बाउण्ड्री के निर्माण कराने की बात कही। विद्यालय के रकबे के बारे में नहीं जानकारी- प्रधान शिक्षक रामकृष्ण से जब विद्यालय के रकबा के बारे में पूछताछ की तो उन्होने स्वयं को तथा लेखपाल को भी जानकारी न होने की बात बताई।