New Ad

चुप्पी तोड़ो खुलकर बोलो विषय पर किया जागरुक

0 187

प्रा.वि. मखदूमपुर में चाइल्ड लाइन ने किया जागरुकता कार्यक्रम

बाराबंकी :  कोई बच्चा बीमार व अकेला हो, किसी बच्चे को आश्रय की जरुरत हो तो उस बच्चे की मद्द के लिये चाइल्ड लाइन 1098 पर फोन करें। उक्त उद्गार सोमवार को प्राथमिक विद्यालय मखदूमपुर बड़ेल में चाइल्ड लाइन द्वारा आयोजित जागरुकता कार्यक्रम में काउंसलर अमृता शर्मा ने बच्चों को जागरुक करते हुए कही। काउंसलर अमृता ने बच्चों को जागरुक करते हुए आगे कहा कि आपको कहीं पर कोई लावारिस दशा व बालश्रम व भिक्षावृत्ति में लिप्त कोई भी बच्चा आपको दिखे तो उस बच्चे के अच्छे भविष्य के लिये चाइल्ड लाइन को सूचित करें तथा बाल विवाह न हो इसके लिये भी लोगों को जागरुक किया

वहीं चाइल्ड लाइन सदस्य मनीष सिंह ने बच्चों को किसी भी मुसीबत में चाइल्ड लाइन 1098 पर फोन करने के लिये प्रेरित किया तथा चुप्पी तोड़ो खुलकर बोलो विषय पर भी जागरुक किया तथा सरकार द्वारा जारी टोल फ्री नम्बर 101, 102, 108, 112, 181, 1090, 1098 की सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वहीं चाइल्ड लाइन सदस्य अनिल यादव ने बच्चों को चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर 1098 याद कराने के लिये ‘दस नौ आठ, बच्चों की है ठाठ‘ के नारे भी लगवाये। कार्यक्रम के अन्त में प्रधानाध्यापिक नीलम पाण्डेय ने जागरुकता कार्यक्रम की सराहना करते हुए मुसीबत में फंसे बच्चों को टोल फ्री नम्बरों से मद्द लेने के लिये प्रेरित किया। इस मौके पर शिक्षिका सरला देवी, अनीता वर्मा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री विजय कुमारी सहित महिलाएं व बच्चे-बच्चियां मौजूद रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.