New Ad

टूटी नालियां, अधूरे शौचालय है महुआमऊ की पहचान

0 122

त्रिलोकपुर बाराबंकी :  शौचालय अधूरे पड़े है, विकास कागजो पर चमक रहा है, गांव मजरों में गंदगी का अम्बार लगा है, टूटी नालियां बजबजा रही है, प्रधान शहर का व्यवसायी है तो सेक्रेटरी मनमाने ऐसे में सिर्फ जनता पिस रही। हम बात कर रहे है बंकी ब्लाक की ग्राम पंचायत महुआमऊ की। यहां के ग्रामीणो अमिताभ सिंह वर्मा मंटू आदि ने आला अफसरों को पत्र देकर गान पंचायत की दुर्दशा बताई। ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत में बड़े पैमाने पर शौचालय निर्माण में घपला किया है। इसमें कई अधूरे पड़े है। नालियां टूटी पड़ी है। सफाई कर्मी मनमाने है। पंचायत सचिव, लेखपाल कभी गांव नही आते है

इसके मजरों गोपालपुर कादिरपुर में भी बुरा हाल है। जनता अपनी छोटी जरूरतो के लिए जिला मुख्यालय जाकर भटक रही है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग करते हुए लिखा है कि पंचायत में विकास के नाम पर जितना भी पैसा निकला है कि विधिवत जांच कर ली जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.