New Ad

माती में आयोजित हुआ बसपा का स्वागत समारोह

0

बाराबंकी : माती में आयोजित हुआ बसपा का स्वागत समारोह अतिथि मुख्य सेक्टर प्रभारी अजय गौतम में कहा कि भाजपा सरकार के गुंडाराज जंगलराज से प्रदेश की जनता त्राहि त्राहि कर रही है। भाजपा सरकार देश के पिछड़ों दलितों के हक अधिकारों को समाप्त करके उनको फिर से गुलाम और लाचार बनाने का काम कर रही है।  गौतम ने आगे कहा कि देश के बहुत शंख आबादी वाले पिछड़े समाज जाति गणना कराने से बीजेपी ने इंकार करके पिछड़ों की घोर विरोधी होने की मानसिकता को जगजाहिर कर दिया है जो बहुत ही दुखद है, बीजेपी के काले कारनामों से प्रदेश की जनता आप बहन शेरनी मायावती की तरफ आशा भरी नजरों से देख रही है, उन्होने यह भी कहा कि बीजेपी को जनता ने उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है,

प्रदेश में कानून का राज कायम करने, बेरोजगारों को रोजगार, शिक्षा सुरक्षा सम्मान के लिए कार्यकर्ताओं को आगाह किया कि संगठन को बूथ स्तर तक मजबूती से तैयार करके सरकार की नाकामियों, तथा बीएसपी सरकार में किए गए जन कल्याणकारी कार्यों को जन जन तक पहुंचाये। स्वागत सम्मान कार्यक्रम में मुख्य रूप से विमल गौतम, सुरेश गौतम,रतन प्रकाश वर्मा, संजय सोनी, ऑडी राव, शाहिद अली मंसूरी, आर पी गौतम, जितेंद्र वर्मा आदि बसपाई मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.