कानपुर : शहर के महाराजपुर थाना क्षेत्र में बीती फरवरी माह में मिले युवक के शव के मामलें में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्या के मामलें में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। हत्या का खुलासा करते हुए एसपी ग्रामीण ब्रजेश कुमार ने गुरुवार शाम को बताया कि यूपीएसआईडीसी रुमा में एक युवक का शव पाया गया था। युवक की पहचान मिटाने के लिए शव को जलाने का प्रयास किया गया था। महाराजपुर पुलिस टीम ने दो आरोपी रवि कुशवाहा और जितेन्द्र कुशवाहा को गिरफ्तार किया है। बताया गया कि पवन कुमार को शराब मिलाने के बाद मौत के घाट उतारा गया था और साथ ही उसकी जेब में रखे रुपयों को भी लूटने का काम आरोपियों ने किया था। पवन कुमार की हत्या में उसका बुआ का बेटा और दोस्त शामिल था,जिनकी गिरफ्तारी कर ली गयी है।