New Ad

मानचित्र स्वीकृत कराकर ही बनाये भवन-कुं वीरेन्द्र मौर्य

0 32

उरई। जिलाधिकारी के निर्देश पर उरई विकास प्राधिकरण सचिव कुंवर वीरेन्द्र मौर्य, सुरेश कुमार पाल डिप्टी कलेक्टर व अभियन्ताओं की संयुक्त टीम ने कालपी रोड पर बिना मानचित्र स्वीकृत कराये जा रहे भवनों का निरीक्षण कर 12 भवन स्वामियों को नोटिस दिए गए। निरीक्षण के दौरान बिना मानचित्र स्वीकृत कराये भवनस्वामी आकाश गुप्ता पुत्र रमेश चंद गुप्ता, विनय महेश्वरी, मृत्युंजय यादव, डॉली पत्नी अरुण सिंह, रानी यादव पत्नी गजेंद्र सिंह, मीना कटियार पत्नी शैलेंद्र कटियार, सिल्की दुबे पत्नी अंकित दुबे, प्रियंका सिंह पत्नी प्रदीप भदोरिया, पान कुंवर पत्नी हरनारायण, नीलम पत्नी गौरी शंकर, अवनींद्र मिश्रा पुत्र दयाशंकर मिश्रा, मीना देवी पत्नी सीता राम आदि को चिन्हित किया गया तथा उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 के तहत नोटिस निर्गत किये गये साथ ही चेतावनी दी गयी कि बिना मानचित्र उरई विकास प्राधिकरण से स्वीकृत कराये बिना भवन निर्माण कराये जाते है तो सील एवम ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि बिना मानचित्र स्वीकृत कराये भू-खण्डों की प्लाटिंग एवं भवन निर्माण न किये जाये ऐसा करने वालो के विरूद्ध विधिक कार्यवाही भी की जायेगी। उन्होने कहा कि उरई विकास प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराकर ही भवन निर्माण कराया जाये। यह अभियान निरन्तर विकास प्राधिकरण क्षेत्र में चलाया जायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.