New Ad

बुलंदशहरः जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत, थाना प्रभारी समेत तीन निलंबित, दोषियों पर लगेगा NSA

0

 

बुलंदशहर  : के सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव जीतगढ़ी में देशी शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं, 16 अन्य लोगों की हालत बिगड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल समेत अन्य निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने पांच लोगों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भेजवाया है। घटना की सूचना पर डीएम और एसएसपी ने गांव पहुंचकर घटना की जानकारी ली। वहीं, जिला अस्पताल पहुंचकर बीमार लोगों से पूछताछ की। मामले में लापरवाही सामने आने पर कोतवाली प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

जानकारी के अनुसार जीतगढ़ी गांव में कुलदीप नामक व्यक्ति अवैध रूप से देशी शराब बेचता है। गुरुवार को काफी लोगों ने उससे शराब खरीदकर पी। गुरुवार रात शराब पीने के बाद सबसे पहले सरजीत की तबीयत खराब हुई। उसे सीने में जलन आदि की समस्या होने लगी। परिजन उसे अस्पताल लेकर जाने लगे, रास्ते में उसकी मौत हो गई। उसके बाद रात में कलुआ की भी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। वहीं, रात में ही सुखपाल और सतीश की भी तबीयत खराब हो गई। शुक्रवार सुबह परिजन दोनों को लेकर अस्पताल जा रहे थे। रास्ते में ही दोनों ने दम तोड़ दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.