New Ad

नगर पंचायतों में अवैध अतिक्रमण पर गरजा प्रशासन का बुलडोजर ।

0

बाराबंकी : पुलिस बल की मौजूदगी में तहसील प्रशासन ने सिद्धौर नगर सड़क किनारे अतिक्रमण पर बुलडोजर चला कर कार्यवाही की दुकानदारों को दोबारा अतिक्रमण करने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी नगर पंचायत सिद्धौर में सिद्धौर जैदपुर मार्ग सिद्धौर कैसरगंज मार्ग पर स्थानीय दुकानदारों ने अपनी दुकानों के सामने अवैध रूप से किये अतिक्रमण पर बड़ी कार्यवाही की गई । सरकार के सख्ती के चलते सड़क किनारे अतिक्रमण हटवाने की खातिर नगर पंचायत सिद्धौर के अधिशासी अधिकारी पंकज श्रीवास्तव और क्षेत्रीय लेखपाल आनंद प्रकाश पुलिस बल के साथ बुलडोजर लेकर अतिक्रमण पर कार्यवाही करने पहुंच गए ।

कार्यवाही में नगर पंचायत में आरिफ ट्रैवल्स के सामने बने चबूतरे निसार टिंबर की दुकान के सामने बनी दीवार व वीणा वादिनी स्कूल के पास बने एक चबूतरे को हटवाया गया। पूरे नगर में चले अवैध अतिक्रमण की कार्यवाही से दुकानदारो में हड़कंप मच गया । प्रशासन की कार्यवाही के भय से लोग अपने सामानों को स्वयं ही हटाने लगे।इस दौरान उप निरीक्षक जैद अहमद नगर पंचायत के लिपिक श्रीश मिश्र दुर्गेश मिश्र अजय कुमार सफाई नायक रामसागर पुलिसकर्मी विनय सिंह आनंद कुमार सौरव सिंह अभिषेक पुष्कर आकाश वर्मा आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे ।उधर क्षेत्र के देवीगंज चौराहे पर भी पुलिस व राजस्व प्रशासन की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।यहां दुकानदारों को सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई ।आदेश का पालन न करने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.