New Ad

मड़ियांव स्थित कॅरियर डेंटल इंस्टिट्यूट के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर

0 170

लखनऊ : राजधानी के मड़ियांव थाना क्षेत्र स्थित कॅरियर डेंटल इंस्टिट्यूट के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चल गया है। मंगलवार को अपर जिला मजिस्ट्रेट लखनऊ अमर पाल सिंह व तहसीलदार के नेतृत्व में मौके पर पहंुची टीम ने संस्थान द्वारा चक रोड पर बनाए गए अवैध निर्माण को तोड.वा दिया। टीम के साथ भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी मौजूद रही।

अपर जिला मजिस्ट्रेट अमर पाल सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर 9 जून से पूरे जनपद में अवैध निर्माणों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में सभी सरकारी जमीनों, नाली, नाले, चरागाह, खलिहान और चक रोड आदि पर किए गए अवैध कब्जों को हटवाया जा रहा है। अवैध निर्माणकर्तओं को नोटिस दी जा रही है।

दी गई समय अवधि के बाद भी अवैध निर्माण न हटाने वाल प्रशासन खुद अवैध निर्माण तोड़वा रहा है और जुर्माना भी वसूला जा रहा है। अपर जिला मजिस्ट्रेट के अनुसार कैरियर डेंटल इंस्टिट्यूट के मालिक को 4 महीने पहले फरवरी में नोटिस दी गयी थी। लेकिन अवैध निर्माण न तोड़ने पर आज यह कार्रवाई की गयी है।

इंस्टीट्यूट के प्रोफेसर कर्नल आजम ने कार्रवाई पर उठाए सवाल
मड़ियांव थाना क्षेत्र के घैला रोड किनारे बने इस इंस्टीट्यूट के मालिक से तो बात नहीं हो पायी। लेकिन कार्रवाई के दौरान संस्थान में मौजूद प्रोफेसर कर्नल आजम ने प्रशासन की कार्रवाई को गैरजरूरी बताया। कहा कि यदि संस्थान की तरफ से अवैध निर्माण किया भी गया था तो हम उसके बदले अन्य जमीन दे सकते थे।

प्रोफेसर ने कहा कि इस समय पूरे देश में कोरोना महामारी फैली हुई है। हमारे संस्थान को भी कोविड-19 अस्पताल में तब्दील किया गया है। ऐसे वक्त में जब संसाधनों की कमी है, तब बने बनाए अस्पताल को तोड़ना उचित नहीं है। यह संस्थान 2007 में बना था। तब से लेकर अभी तक कोई नोटिस नहीं दी गयी

Leave A Reply

Your email address will not be published.