
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद है। यहां बदमाश इतने बेलगाम हो गए है। कि लगातार व्यापारियों को अपना निशाना बना रहे है। ताजा मामला लखनऊ के बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र के संसारपुर गांव का है। जहां दुकान बंद कर घर लौट रहे सर्राफा व्यापारी से शुक्रवार देर शाम लुटेरों ने लाठी-डंडों से हमलाकर लूट का प्रयास किया। व्यापारी की चीख-पुकार सुनकर राहगीरों ने उसकी जान बचाई। जिसके बाद राहगीरों ने उसे अस्पताल पहुंचाया और घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और व्यापारी की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के बख्शी का तालाब थाना पुलिस की गश्त की पोल उस वक्त खुल गई जब बदमाशों ने एक सर्राफा कारोबारी घायल अरुण कुमार से लूट की घटना को अंजाम दे डाला। बदमाशों ने सर्राफ का बैग छीनने की कोशिश की लेकिन सर्राफ कारोबारी अरुण कुमार बदमाशों से निहत्थे ही भिड़ गया। इस दौरान नकाबपोश लाठी-डंडों से लैस बदमाशों ने सर्राफ को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया।
आपको बता दें कि बदमाशों व सर्राफा व्यपारी की छीना झपटी में बैग से कुछ जेवरात बिखर गए जिन्हें बदमाश लेकर फरार हो गए। सूचना के काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची। छानबीन के बाद सर्राफ की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुट गई है। लेकिन अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। वहीं सर्राफा व्यापारी अरुण कुमार को गंभीर चोटें आई है। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया