
Audio Player
धम्मौर सुल्तानपुर : धम्मौर थाना क्षेत्र के लौहर पश्चिम गांव में प्रातः 5:00 बजे राकेश पुत्र छोटेलाल के छप्पर में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गयी।आग लगने से छप्पर में बंधी एक गाय,भैंस झुलस गई। एक साइकिल भी जलकर खाक हो गई। छप्पर में सो रहा राकेश भी झुलस गया। छप्पर में राकेश के साथ सो रहे बच्चों को बचाने में घरवाले कामयाब रहे।