New Ad

पुलिस कारवाई के विरोध मे अनुबंधित बस मालिको ने बस संचालन किया ठप्प भटकने को मजबूर रहे य़ात्री

0 173

बाराबंकी : परिवहन विभाग के कई बसों का चालान करने के बाद बुधवार को अनुबंधित बस मालिको का गुस्सा बुधवार को सातवे आसमान पर पहुच गया । संगठन के बैनर तले बसों का चक्का जाम कर प्रर्दशन किया और एआरटीओ के विरुद्ध नारेबाजी की । बसो का संचालन बंद रहने से यात्रियों को भारी व्यवधान का सामना करना पड़ा । दरसल बीते दिनो पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने देवा तिराहे बस रुकने से लग रहे जाम के मददेनजर एक आदेश जारी किया जिसमे कहा गया कि सङक पर बस खङी करने पर कारवाई की जाय किसी भी कीमत पर बस सङक पर न रोकी जाय बस स्टाप से ही बसो का संचालन किया जाय ।

जिसको लेकर यातायात विभाग सक्रिय हो गया और देवा तिराहे पर बस रोककर सवारियां  उतार रही अनुबंधित बस का चालान एआरटीओ के द्वारा करके कोतवाली नगर में खड़ी करवा दिया गया जिससे बस मालिको मे आक्रोश फैल गया । बुधवार को उसी के विरोध मे बस मालिको ने सुबह से ही चक्का जाम कर संचालन ठप्प कर दिया तब अफरा तफरी का माहौल ब्याप्त हो गया तब लखनऊ सहित जनपद के अन्य इलाको मे आवागमन के लिये य़ात्री भटकते को मजबूर हुए ।

अन्त मे प्राइवेट वाहनो का सहारा लेना पङा  वहीं संगठन के नेताओ ने कहा कि जब तक उत्पीङन बंद नही होगा चक्काजाम जारी रहेगा जबकि पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी यमुना प्रसाद ने कहा कि इस तरह चक्का जाम करना गलत है और उनकी मांग भी गलत है जहां बस अड्डा है वहां बस नही रुकेगी तो हमेशा चालान किया जाएगा फिर चाहे जितने दिन ही क्यों न इनके संगठन का विरोध प्रदर्शन करे।वहीं चक्का जाम के बाद लखनऊ व अन्य इलाकों के लिये प्रतिदिन सफर करने वाले तमाम यात्रियों को काफी समस्या का सामना भी करना पड़ा वो सब निजि वाहनों व टैक्सी से अपने गंतव्य की ओर निकले

Leave A Reply

Your email address will not be published.