New Ad

उत्तर प्रदेश में उपचुनाव की तारीखों का हुआ एलान, 5 दिसंबर को होगी वोटिंग 10 को आएंगे नतीजे

0 76

लखनऊ : निर्वाचन आयोग ने शनिवार को देश के अलग अलग राज्यों में खाली हुई लोकसभा और विधान सभा की सीटों के लिए चुनाव की तारीख़ का एलान कर दिया है। चुनाव आयोग ने बताया कि ओडिशा, राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ की एक-एक विधानसभा सीट और यूपी के मैनपुरी लोकसभा सीट पर 5 दिसंबर को वोटिंग होगी।

अगर बात करे उत्तर प्रदेश की तो यहां मैनपुरी के अलावा रामपुर की विधानसभा में उपचुनाव होगा। भारतीय निर्वाचन आयोग ने यूपी में उपचुनाव का एलान कर दिया है। 5 दिसंबर को मैनपुरी लोकसभा सीट और रामपुर विधानसभा सीट वोटिंग होंगी। 10 दिसंबर को उपचुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे। मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई थी मैनपुरी लोकसभा सीट। आजम खान की सदस्यता जाने से रिक्त हुयी थी रामपुर विधानसभा सीट। दोनों सीटों पर 17 नवंबर नामांकन की आखिरी तारीख।

यूपी में एक और विधायक की सदस्यता रद्द हो गई है। मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक विक्रम सैनी की विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गई है। बीते दिनों समाजवादी पार्टी के रामपुर से विधायक आजम खान की सदस्यता रद्द हुई थी। पिछले दिनों कोर्ट ने विधायक को दो-दो साल की सजा सुनाई थी जिसके बाद ये एक्शन हुआ है। जल्द ही विक्रम सैनी की सीट को विधानसभा सचिवालय रिक्त घोषित करेगा। ऐसे में अब रामपुर सीट के साथ-साथ खतौली विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव हो सकता है।

उत्तर प्रदेश में उपचुनाव की तारीखों का एलान

मैनपुरी लोकसभा, रामपुर विधानसभा में उपचुनाव
चुनाव आयोग ने यूपी में उपचुनाव का एलान किया
5 दिसंबर को मैनपुरी लोकसभा सीट पर होगी वोटिंग
5 दिसंबर को रामपुर विधानसभा सीट पर होगी वोटिंग
10 दिसंबर को उपचुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे
मुलायम सिंह के निधन से खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट
आजम खान की सदस्यता जाने से रामपुर में उपचुनाव
रामपुर विधानसभा सीट पर EC ने उपचुनाव का एलान किया
मैनपुरी लोकसभा सीट,रामपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव
दोनों सीटों पर 17 नवंबर नामांकन की आखिरी तारीख

Leave A Reply

Your email address will not be published.