हरदोई; मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी द्वारा आज विकास खण्ड बावन की ग्राम पंचायत कोढ़ा में बने आर0आर0सी0 सेन्टर का निरीक्षण किया गया। तदोपरांत ग्राम गुलामऊ में आयोजित ग्राम चौपाल में प्रतिभाग कर जनसामान्य शिकायतों का समाधान कराया गया । इसके उपरांत मनरेगान्तर्गत ग्राम बेहटा धीरा विकास खण्ड बावन में निर्मित ग्रामीण स्टेडियम का निरीक्षण किया गया।
आर0आर0सी0 सेन्टर कौढ़ा का निर्माण मानक के अनुरूप पाये जाने पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संतोष व्यक्त करते हुए इन्सीनरेटर की स्थापना करवाने तथा वाषिंग यूनिट का संचालन ठीक प्रकार से कराये जाने के निर्देश दिये गये साथ ही आर0आर0सी0 सेन्टर के बेहतर निर्माण हेतु ग्राम पंचायत सचिव रमेश वर्मा की सराहना की गयी।
साथ ही अमृत महोत्सव के अन्तर्गत वसुधा वन्दन कार्यक्रम के अन्तर्गत अपनी वाटिका में 75 पौधों का रोपण मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किया गया। ग्राम पंचायत कौढ़ा में एक दिन में 25 आयुष्मान कार्ड बनाये जाने हेतु कु0 शालिनी वर्मा को प्रषस्ति पत्र भी दिया गया। ग्राम पंचायत गुलामऊ में ग्राम चौपाल कार्यक्रम जनसामान्य की समस्याओं का निस्तारण किया गया । अधिकतर ग्राम वासियों द्वारा वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन एवं किसान सम्मान निधि दिलाये जाने का अनुरोध किया गया।
मौके पर उपस्थित ग्राम पंचायत सचिव रमेश वर्मा मौके पर परीक्षण कर पेंशन में आधार लिंक करवाने के साथ ही पात्र व्यक्तियों को योजनान्तर्गता लाभान्वित कराने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिये गये। इसके बाद मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्रामीण स्टेडियम बेहटाधीरा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में ग्रामीण स्टेडियम में लगायी गयी बेंचे टूटी पाये जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त गयी है तथा खण्ड विकास अधिकारी डा0 राम प्रकाष निर्देषित किया गया कि ग्रामीण स्टेडियम निर्माण की पत्रावली उन्हें उपलब्ध करायी जाये। निरीक्षण के समय डा0 नन्द किशोर, उप निदेशक, कृषि, डा0 राम प्रकाश खण्ड विकास अधिकारी, बावन एवं ग्राम पंचायत सचिव रमेश वर्मा व अभयराज उपस्थित रहे।